कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया। हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी का एक वीडियो सामने आया है। जहां चूहा वार्ड में घूम रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस मामले में JH प्रबंधन चुप्पी साधे हुआ है। वहीं ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने इस मुद्दे के जरिये सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
दरअसल, इंदौर के एमवाय अस्पताल मामले में चूहे के आतंक के कारण हुई घटना से कई सवाल खड़े कर दिए थे। मामले में जबलपुर हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई में लिया है। इसके बावजूद कई जिला अस्पताल में चूहों के मामले सामने आए थे। वहीं अब ग्वालियर चंबल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल से मामला सामने आया है। जहां के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में चूहे घूमते देखे गए हैं।
ये भी पढ़ें: Jaipur SMS Hospital Fire : एमपी के सीएम डॉ मोहन ने जयपुर अस्पताल में हुई घटना पर जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
इस हॉस्पिटल में चूहे मरीजों के बेड के आसपास घूम रहे हैं। यह स्थिति तब है, जब हर महीने रोडेंट ट्रीटमेंट और पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है। इसके बाद भी अस्पताल में चूहे खुलेआम घूम रहे हैं। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही है। अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर को चूहों के कारण परेशान होना पड़ रहा है। सरकार और अस्पताल प्रबंधन को इस और ध्यान देना चाहिए। ताकि चूहा मुक्त अस्पताल बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में एक और एक्शन: अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त, डॉक्टर प्रवीण की पत्नी कर रही थी संचालित
https://twitter.com/lalluram_news/status/1975159329285083451
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

