कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष पद को लेकर बवाल मचा हुआ है। ग्वालियर के मुकेश मौर्य खुद को विधि अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष बताते हुए IAS संतोष वर्मा को फर्जी बताया हैं। उन्होंने एक आदेश की कॉपी दी, जिसमें 9 नंबर में उनका नाम लिखा हुआ है और प्रांताध्यक्ष लिखा हुआ है।
ग्वालियर के मुकेश मौर्य ने खुद को अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष और आईएएस संतोष वर्मा को फर्जी बताया हैं। साथ ही मुकेश मौर्य ने अजाक्स के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष JN कंसोटिया और SL सूर्यवंशी को पत्र लिखकर भोपाल अजाक्स कार्यालय की सभी संपत्ति संगठन की कार्यकारिणी को सौंपने और अजाक्स के खाते से निकाले गए 65 लाख की रकम भी खाते में वापस जमा करने का अल्टीमेटम दिया है। पत्र में लिखा है कि 7 दिन के अंदर ऐसा न किए जाने पर अजाक्स की कार्यकारिणी इनके खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें: IAS संतोष वर्मा की फिर विवादित टिप्पणीः इस बार बोले- SC-ST बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दे रहा हाईकोर्ट, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि IAS संतोष वर्मा इस वक्त सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में ब्राह्मण की बेटियों को लेकर चर्चा में आईएएस अफसर का एक बाद एक कई बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया। इसे लेकर विरोध प्रदर्शन और बयानबाजी का दौर भी जारी है। हालांकि IAS संतोष वर्मा ने नोटिस जारी कर जवाब भी मांग गया है।
ये भी पढ़ें: ‘तो फिर भारत में महाभारत होगी’, सनातन प्रचारक हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, जानें क्यों भड़क उठी महाकुंभ की वायरल साध्वी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



