कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संपत्ति को हथियाने के लिए एक कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से पिता घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस फरार बेटे की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, ग्वालियर की चीनौर थाना क्षेत्र के चीनौर गांव में रहने वाले रमेश पांडे की कुछ जमीन है। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रामकिशोर और छोटे बेटे रामकुमार के बीच संपत्ति का बंटवारा करने के मकसद से उन्होंने अपनी जमीन के तीन हिस्से किए। जिसका एक हिस्सा रमेश पांडे ने अपने और अपनी पत्नी के नाम रखा। बाकी बचे हिस्से को दोनों भाइयों में बांट दिया। लेकिन छोटा बेटा अविवाहित है।
ये भी पढ़ें: घूसखोर पटवारी गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगी थी घूस
छोटा बेटा रामकुमार माता-पिता पर उनके हिस्से की जमीन को भी अपने नाम कराना चाह रहा था। जबकि पिता रमेश पांडे ऐसा करना नहीं चाह रहे थे। मंगलवार दोपहर को करीब 12:30 बजे जब रमेश पांडे अपने खेत पर थे। तभी रामकुमार कट्टा लेकर उनके पास पहुंच गया और उन्हें धमकाने लगा कि अगर उन्होंने अपनी जमीन को उसके नाम नहीं की तो वह उन्हें गोली मार देगा। रमेश पांडे ने इसका विरोध किया तो रामकुमार ने उन पर फायरिंग कर दी।
गोली लगने से रमेश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद कलयुगी बेटा मौके से फरार हो गया। रमेश पांडे की पत्नी और बड़े बेटे ने किसी तरह उन्हें चिकित्सा केंद्र पहुंचाया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां रमेश पांडे का इलाज जारी है। वहीं सूचना मिलते ही चीनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक