कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की राजनीति में RSS और ABVP को लेकर जमकर सियासत और हंगामा देखने मिल रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर के राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले एग्रीकल्चर कॉलेज में संघ की शाखा के आयोजन के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकांश छात्रों ने RSS की कॉलेज कैंपस में शाखा लगाए जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई है।

छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के बाहर जमीन पर बैठकर धरना दिया। उनका कहना है कि आरएसएस की शाखा और AVBP की जबरन छात्रों के बीच दखल अंदाजी के कारण छात्रों की पढ़ाई कम, राजनीति को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। इसलिए शाखा के आयोजनकर्ताओं और ABVP कार्यकर्ताओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में कॉलेज कैंपस को पढ़ाई का केंद्र बना रहने दिया जाए, न कि राजनीति का अखाड़ा।

ये भी पढ़ें: स्कूल संचालक के साथ मारपीट मामले में ABVP नेताओं पर FIR: सदस्यता अभियान के लिए पहुंचे थे कार्यकर्ता, जमकर मचाया था उत्पात

छात्रों का यह भी कहना है कि अक्सर आयोजनकर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अन्य छात्रों को जबरन शाखा में ले जाने के लिए दबाब डालते हैं। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिबंध न होने पर यूनिवर्सिटी अंतर्गत सभी कॉलेजों में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर सरकार का बड़ा फैसला: CM मोहन बोले- PM मोदी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में देंगे आरक्षण

वहीं इस मामले में महाविद्यालय की कृषि संकाय की डीन मृदुला बिल्लोरे ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह इस पूरे मामले की जांच करेंगी और भविष्य में इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाये जाएं। इसे लेकर अपने अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m