कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ज्यादातर सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक चाय वाले ने भी लोकसभा इलेक्शनमें ताल ठोकते हुए पर्चा दाखिल कर दिया है। चाय की दुकान चलाने वाला यह शख्स पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुका हैं। वे 28वीं बार चुनाव लड़ने ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में ऑटो से पहुंचे और दहलीज के पैर छूने के साथ नतमस्तक होकर लोकतंत्र को नमन किया। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी चाय बेचकर प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए, ऐसे में चाय की दुकान चलाने वाला आंनद भी सांसद बन सकता है।
पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव
ऑटोरिक्शा में परिवार के साथ सवार होकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा यह शख्स आनंद कुशवाह रामायणी है। जो 28वीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आनंद कुशवाह पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ग्वालियर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं।
28वीं बार चुनावी मैदान में
आपको बता दें कि देश का एक चाय वाला सांसद बनना चाहता है। शायद आपकी जुबान से यही निकले कि भला एक चाय वाला क्या चुनाव लड़ पाएगा, लेकिन अब कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। सांसद पद के लिए बड़े-बड़े राजनैतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। लेकिन ऐसे में लोकसभा चुनाव में कड़ी चुनौती देने के लिए ग्वालियर शहर से आनंद सिंह कुशवाह ने भी लोकसभा इलेक्शन के मैदान में उम्मीदवार के रूप में चुनावी ताल ठोंक दी है। आनंद अभी तक अलग-अलग 27 चुनाव लड़ चुके हैं, और 28वीं बार चुनावी मैदान में है। आइए आपकों बताते है कि वे अब तक कौन-कौन से चुनाव मैदान में उतर चुके है…
- 4 बार राष्ट्रपति चुनाव
- 4 बार उपराष्ट्रपति चुनाव
- 3 बार सांसद चुनाव
- 5 बार विधायक चुनाव
- 4 बार महापौर चुनाव
- 7 बार पार्षद चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 4 बार जमा किया फार्म
आनंद कुशवाहा बताते हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए भी साल 2007, 2012, 2017 और 2022 में भी फॉर्म भरा था, लेकिन औपचारिकताएं पूरी नहीं होने से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका अभी नहीं मिल पाया है।
चौथी बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
पेशे से चाय बेचने वाले आनंद का कहना है कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्हें भी इलेक्शन लड़ने का हक है। वह साबित करना चाहते हैं कि आम आदमी कुछ भी कर सकता है। दूसरों को चाय पिलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले आनंद की राजनीति में गहरी दिलचस्पी है और वह आने वाले ग्राहकों से चाय की चुस्की के बीच देश और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ जाते हैं। आनंद ग्वालियर से चौथी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
27 बार मिली शिकस्त, फिर भी नहीं मानी हार
लोकसभा चुनाव 2024 का नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान आनंद की पत्नी, दोनों बेटी और दामाद उनके प्रस्तावक बने। वह उनके साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। सभी को विश्वास है कि एक दिन आनंद जरूर चुनाव जीतेंगे। बहरहाल ग्वालियर के चाय बेचने वाले आंनद कुशवाह का लोकसभा चुनाव के लिए 4वीं बार नामांकन दाखिल करना चर्चा में बना हुआ है। वहीं आनंद को विश्वास है कि भले ही उन्हें अभी तक के 27 चुनावों में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन एक बार जरूर उन्हें चुनाव में सफलता यानी जीत मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक