कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेलंगाना से अयोध्या दर्शन करने जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। रॉन्ग साइड से आ रहे लोडिंग ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। बस में सवार तेलंगाना के करीब 16 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

दरअसल , ग्वालियर से 65 किलोमीटर दूर मोहना में बस और लोडिंग ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। आगरा मुंबई फोरलेन पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार तेलंगाना के करीब 16 यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें घायल अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया।

दर्दनाक सड़क हादसे का CCTV : तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को उड़ाया, देखें खौफनाक वीडियो

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री तेलंगाना के रहने वाले हैं। वह सभी अयोध्या और काशी दर्शन करने के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनकी बस आगरा मुंबई फोरलेन पर मोहना के पास जैसे ही पहुंची, वहां सामने से रॉन्ग साइड आ रहे लोडिंग ट्रक ने उनकी बस में जोरदार टक्कर मार दी।

PM Modi MP Tour: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, इंदौर एयरपोर्ट से 3 KM तक रहेगा नो फ्लाइंग जोन

हादसा इतना भयानक था कि बस और लोडिंग ट्रक दोनों ही सड़क से बेकाबू होकर पास की खाली जगह में जा घुसे। हादसे की सूचना मिलते ही मोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में घायल लगभग 16 यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए ग्वालियर के लिए रेफर किया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे के बाद लोडिंग ट्रक का चालक मौके से भाग गया है। ऐसी स्थिति में पुलिस ने मर्ग कायम कर लोडिंग ट्रक को जब्त करते हुए लापरवाह चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H