चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एयरपोर्ट पर 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे झाबुआ के लिए रवाना होंगे। इसे लेकर पुलिस विभाग ने तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था की है। वहीं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को इंदौर विमानतल पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे झाबुआ के लिए रवाना होंगे। इसे लेकर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तीन किमी परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। पुलिस आयुक्त इंदौर एयरपोर्ट के तीन किमी क्षेत्र में धारा 144 लागू की है।

गारंटी का पिटारा लेकर आ रहे हैं PM मोदी: MP में जनजातीय महासम्मेलन, बड़ी संख्या में जुटेंगे गुजरात और राजस्थान से लोग

इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर, हाट बैलून, अन्य फ्लाइंग आब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश 10 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भा.द.वि. की धारा 188, अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कमर्शियल फ्लाइट्स इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी का MP दौरा: तैयारियां हुई पूरी, सीएम मोहन आज खुद लेंगे आयोजन स्थल का जायजा

24_12_2023-pm_modi_23612854

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H