कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) और राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) ने राजमाता (Madhavi Raje Scindia) को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि मैं इस घड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ हूं। मैं पूरे जीवनभर सिंधिया को माता पिता का अभाव खलने नहीं दूंगी। साथ ही कहा कि मैं ज्योतिरादित्य में बहुत बड़ा भविष्य देखती हूं।

रविवार को बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने जय विलास पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया हैं। इस दौरान पूर्व CM उमा भारती ने कहा कि मैं सिंधिया को यह बताने आई हूं कि उन्हें मां का अभाव कभी खलने नहीं दूंगी।

मिड डे मील गड़बड़ी मामले में जांच शुरू: 15 दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट, 23 जिलों के शिक्षा विभाग और CEO से मांगा जवाब

पूर्व CM ने कहा- सिंधिया को बीजेपी में लाकर अच्छा किया

उमा भारती ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सिंधिया को बीजेपी में लाकर अच्छा किया। राजमाता की इच्छा थी कि माधवराव सिंधिया जनसंघ में आ जाएं। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में आए, लेकिन वह नहीं हो पाया। अमित शाह ने वह इच्छा पूरी की, मैं तो वैसे भी ज्योतिरादित्य को अपना बेटा मानती हूं, उनके प्रति स्नेह रखती हूं। इसलिए इस घड़ी में परिवार के साथ बैठने के लिए आई हूं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इलेक्शन कैंपेन पर उमा भारती ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कभी उन मुद्दों को उठाया ही नहीं जिन पर पीएम मोदी खड़े हुए हैं। उन्होंने विपक्ष की एकता को मोदी विरोधी एकता करार दिया है। यह नरेंद्र मोदी के विचार विरोधी एकता नहीं है, जब तक यह किसी विचार की अधिष्ठान पर खड़े नहीं होंगे तब तक यह प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।

MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के परफॉर्मेंस के सवाल पर कंफ्यूज नजर आए नेता प्रतिपक्ष, BJP के दावे पर कहा- 40 पार्टियों की बैसाखी पर, 400 पार की बात…

अबकी बार 500 पार- उमा भारती

पूर्व सीएम ने दावा किया है कि इस चुनाव में विपक्ष का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो जाएगा। विपक्ष की सीटें और कांग्रेस की सीटें पहले से भी काम हो जाएगी। उमा भारती ने दावा करते हुए कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी 400 नहीं 500 पार हो रहे हैं। विपक्ष के PM मोदी पर अडानी अंबानी को लाभ पहुंचाने के आरोपों का भी उमा भारती ने जवाब दिया है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया। भारती ने कहा कि देश में मुद्रा योजना आदि से कई लोग आगे बढ़े हैं, इसलिए विपक्ष के आरोपों में दम नहीं है।

सीधी दुष्कर्म, राजकोट अग्निकांड और स्वाति मालीवाल को लेकर कही ये बात

सीधी दुष्कर्म मामले में कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। इस पर कठोरतम कार्रवाई होना चाहिए। राजकोट अग्निकांड मामले पर कहा कि बहुत भयानक है। ऐसे अपराधियों को तो फांसी पर लटका देना चाहिए, जिनकी लापरवाही से हादसा हो गया है। उमा भारती ने दिल्ली में स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा बीजेपी में महिलाओं का सम्मान होता है, आम आदमी पार्टी में यह पहली बार नहीं हुआ इससे पहले उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को भी ऐसे ही बुलाकर पीटा था। यह लोग किस प्रकार से असभ्यता का बर्ताव करते हैं। इसके कारण इनको कहीं जगह नहीं मिलने वाली, इनका कुछ समय के लिए उदय हुआ था, अब यह समाप्त हो गए हैं।

विपक्ष पर साधा निशाना

उमा भारती ने कहा राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री के प्रति ईर्ष्या है। ईर्ष्या और द्वेष के आधार पर कोई भी राजनीतिक समूह का गठन करोगे नष्ट हो जाएगा, भस्मी भूत हो जाएगा। देश की जनता नरेंद्र मोदी को चाहती है, मैं हिमालय गई तो लोग मोदी के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर रहे थे। रास्ते भर लोग मिले, उनके मन में पीएम मोदी के अलावा कुछ है ही नहीं। मुझे तो लग रहा है कि विश्व का एक रिकॉर्ड बनने वाला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है, इतनी गाली किसी नेता को नहीं पड़ी जितनी नरेंद्र मोदी को दी गई है। विपक्ष के पास प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के अलावा कुछ नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H