कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नए साल के जश्न की आड़ में गड़बड़ झाले का खेल चलता रहा। यह खेल कहीं और नहीं बल्कि पुलिस के सरकारी आवास के एक फ्लैट में चल रहा था। जानकारी पर पुलिस ने देर रात दबिश दी। इस दौरान मौके से दो युवतियां और एक युवक को हिरासत में लिया। जबकि तीन से चार युवक मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।
शहर में नए साल के जश्न की आड़ में गलत हरकतें रोकने के लिए पुलिस का बेड़ा सड़कों पर मौजूद था, तो वहीं पुलिस के सरकारी आवास के फ्लैट 1002 में ही न्यू इयर पार्टी के नाम पर गड़बड़ झाले का खेल चलता रहा। हालांकि बात छिपी नहीं रही जिसके बाद सरकारी आवास में रहने वाले दूसरे पुलिसकर्मियों के परिवारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात उस फ्लैट पर दबिश दी। जहां पुलिस को कुछ लोग वहां मिले। जिसमें दो युवतियां और एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें: श्रीहरि अल्ट्रासाउंड सेंटर सील: गर्भवती को दी थी गलत रिपोर्ट, भ्रूण की धड़कन नहीं होने का किया था दावा
वहीं तीन से चार युवक मौके से भाग निकले है। फ्लैट कोतवाली में पदस्थ आरक्षक विकास राजपूत का बताया जा रहा है। हाथ आए युवक से पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही हैं। जांच के बाद जो तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों का आतंक: घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम पर किया हमला, लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक