कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ कमलनाथ को नसीहत दी है। अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी पर नरेंद्र तोमर ने कहा कि लोकतंत्र में धमकी का कोई महत्व नहीं है, हमारा लोकतंत्र परिपक्व है। चुनाव आयोग इलेक्शन करा रहा है, लोकतंत्र में चुनाव आयोग पर भरोसा रहना चाहिए। अगर कोई तकलीफ है तो शिकायत करना चाहिए। इलेक्शन कमीशन उस पर कार्रवाई करता ही है।

अधिकारियों कर्मचारियों को भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम करने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं उनसे सहमत नहीं हूं। बीजेपी के तीन दिवाली मनाने के सवाल पर तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो राष्ट्रवादी पार्टी है, हर अच्छी चीज को दिवाली के रूप में ही मनाती है।

लिस्टेड बदमाश के साथ नजर आए कैलाश: दिवाली मिलन समारोह के बाद विजयवर्गीय से मिलने पहुंचा युवराज उस्ताद, हत्या समेत कई मामले है दर्ज

संकल्प पत्र को झूठा पत्र बताने पर कही ये बात

बीजेपी के संकल्प पत्र को कमलनाथ के झूठा पत्र बताने और कांग्रेस की नकल करने के आरोप पर कहा कि कांग्रेस इसके अलावा कुछ नहीं कह सकती। दुनिया जानती है जो भारतीय जनता पार्टी कहती है वह करती है, हमने पहले जो कहा वह करके दिखाया। पीसीसी चीफ ने जो कहा वह करके नहीं दिखाया। वो झूठ पर पर्दा डालने की असफल कोशिश कर रहे हैं।

सुरजेवाला के बयान पर पलटवार

नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के शिक्षा को लेकर चुनावी वादे पर कहा कि भाजपा सरकार ने हर विकास खंड में सीएम राइज स्कूल बनाया। अच्छे बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। उनको पुरुस्कृत करने का काम किया है और भारतीय जनता पार्टी आगे भी वन टू ट्वेल अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा देगी।

दीपावली के दिन दर्दनाक हादसा: MP में तालाब में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दिवाली की दी शुभकामनाएं

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों और नगर वासियों को शुभकामनाएं दी है। अयोध्या में आकर्षक दीपावली देखने को मिलने और जनवरी की तैयारी को लेकर नरेंद्र तोमर ने कहा कि 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और मैं समझता हूं कि देशवासियों का आज सपना साकार हो रहा है। हम सबके लिए प्रसन्नता की बात है, 22 के बाद दर्शन करने जाएंगे।

Union-Minister-Narendra-Singh-Tomar

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus