कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक हाउसिंग सोसायटी में देर रात बवाल मच गया। यह बवाल जिस कारण से मचा उसने आम से लेकर खास, यहां तक कि पुलिस को भी हैरान कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि बात थाने तक पहुंच गई। देर रात हुए इस हंगामे के बाद पुलिस बवाल कराने वाले अज्ञात चेहरे की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, ग्वालियर के जनकगंज थाना इलाके में बालाजी हाउसिंग सोसायटी है। जहां देर रात बवाल हो गया। बवाल की जो वजह सामने आई है उसने सबको हैरान कर दिया है। क्योंकि यह बवाल यूज्ड सेनेटरी पैड्स को लेकर हुआ। सोसायटी के बी ब्लॉक में रहने वाले फर्स्ट सेकंड और थर्ड फ्लोर के रहवासी इन यूज्ड सेनेटरी पैड्स से परेशान है। बीते 5 महीने से कोई अज्ञात 15 से 20 दिन के अंतराल में ऊपर से नीचे की ओर इन्हें फेंक रहा है जो लोगों के फ्लैट के दरवाजों पर गिर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP में खौफनाक वारदात: ससुराल जा रहा था युवक, बदमाशों ने रास्ता रोककर काट डाला प्राइवेट पार्ट, फिर झाड़ियों में फेंक कर भागे, जताई जा रही ये आशंका
महिलाओं ने किया हंगामा, लिखित शिकायती आवेदन
इससे परेशान होकर देर रात बी ब्लॉक सोसायटी में रहने वाली सभी महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर जनकगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग 1 घंटे तक बिल्डिंग में यूज्ड सेनेटरी पैड्स फेंकने वाले अज्ञात चेहरे की खोजबीन जारी रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में हाउसिंग सोसायटी की सभी महिलाओं ने लिखित शिकायती आवेदन जनकगंज थाना पुलिस को दिया है। पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि महिला पुलिसकर्मियों के जरिए जल्द से जल्द बवाल कराने वाले अज्ञात चेहरे की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सीहोर में ‘जाको राखे साइयां’ की कहावत हुई चरितार्थ: शख्स के ऊपर से गुजरा ट्रैक्टर, जिंदा बचा, CCTV फुटेज देख रह जाएंगे हैरान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें