कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 95 साल का रिकॉर्ड टूट गया। जुलाई महीने में 31 दिनों में 22 दिन बारिश हुई। सालभर की बारिश का कोटा जुलाई महीने में ही पूरा हो गया। बारिश ने जुलाई में चार नए रिकॉर्ड बनाये।

ग्वालियर में जुलाई के महीने में हुई झमाझम बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। जुलाई माह में 95 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शहर में 798.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मानसून सीजन में 1050.3 मिली मीटर बारिश हुई। सालभर की बारिश का कोटा जुलाई महीने में ही पूरा हुआ। अब तक के कोटे की 236 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका हैं। जुलाई के 31 दिनों में 22 दिन बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: MP Weather: मूसलाधार बारिश का दौर थमा, 3 अगस्त तक सिस्टम कमजोर, इन 10 जिलों में बारिश का कोटा हुआ पूरा

बारिश ने जुलाई में बनाए ये चार रिकॉर्ड

  • 1990 में जुलाई में 623.3 मिमी बारिश हुई थी। यह अब तक की बारिश का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था, जो इस साल टूट गया। जुलाई में 798.7 मिमी बारिश हुई है।
  • जून और जुलाई में 25 साल के दौरान कभी भी 1050.3 मिमी बारिश नहीं हुई। इस दौरान वर्ष 2011 में दो माह में 549.6 मिमी बारिश का अधिकतम रिकॉर्ड है।
  • इस साल 24 घंटे के दौरान अधिकतम बारिश का रिकॉर्ड 174.9 मिमी है। यह बारिश 25 और 26 जून के बीच हुई।
  • जुलाई में 100 साल के दौरान कभी भी 22 दिन बारिश नहीं हुई।

एमपी के इन जिलों में कोटा पूरा

एमपी में 16 जून से अब तक औसत 28 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 17.6 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 10.5 इंच ज्यादा बारिश हुई है। एमपी की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। प्रदेश के 10 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 50 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जबकि इंदौर में सबसे कम पानी गिरा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H