कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 534 करोड़ की लागत से तैयार हुई नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग आज से ऑपरेशनल हो जाएगी. PM मोदी द्वारा किये गए लोकार्पण के 22 दिन बाद आज से नई एयरटर्मिनल ऑपरेशनल हो जाएगी. दिल्ली से आने वाली पहली फ्लाइट नए टर्मिनल पर लैंड करेगी. इस फ्लाइट में यात्रियों के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद नए टर्मिनल पर आएंगे. जहां यात्रियों का स्वागत किया जाएगा.

ख़ास बात यह भी है कि अब चेक इन काउंटर, बोर्डिंग गेट बढ़ने से लंबी लाइन नहीं लगेगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज से यात्री सीधे विमान में पहुंचने के साथ ही विमान से टर्मिनल में पहुंच सकेंगे. इससे पहले 28 मार्च से एयरपोर्ट टर्मिनल के ऑपरेशनल किए जाने का प्लान था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते वह नहीं हो सका था.

दरअसल, बीते 10 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल का वर्चुअल शुभारंभ किया था. लगातार पुरानी बिल्डिंग से नवीन बिल्डिंग में शिफ्टिंग का काम भी चल रहा था. स्थानीय एयरपोर्ट ऑपरेशनल अथॉरिटी ने सूचना जारी की थी कि 28 मार्च से फ्लाइट का ऑपरेशनल संचालन नवीन टर्मिनल से शुरू होगा, लेकिन इस दौरान तकनीकी कारणों ये संभव नही हो पाया. लिहाजा अब सभी तकनीकी कारणों को दुरुस्त करते हुए आज से नया टर्मिनल ऑपरेशनल मोड़ में आ जाएगा. पहले दिन दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट को नवीन टर्मिनल पर लाया जाएगा. जहां से यात्री आ और जा सकेंगे. इसके बाद 3 अप्रैल से सभी फ्लाइट नवीन टर्मिनल पर ही आना जाना शुरू होंगी.

नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को 7 ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो पुराने में नहीं थी. आइए आपको बताते हैं…

  • एयरबस सहित बड़े विमान में सफर करने वाले यात्रियों के लिए फर्स्ट फ्लोर तक पहुंचाने के लिए दो एस्केलेटर और दो लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है.
  • पुरानी एयर टर्मिनल बिल्डिंग में 12 चेक इन काउंटर थे जबकि नए एयर टर्मिनल बिल्डिंग में 16 चैक इन काउंटर की सुविधा दी गई है. इससे यात्रियों को लाइन में ज्यादा देर नहीं खड़ा होना पड़ेगा.
  • नई एयर टर्मिनल में अब बोर्डिंग गेट 2 से बढ़कर 6 हो जाएंगे. चार बोर्डिंग गेट फर्स्ट फ्लोर पर हैं, इनके माध्यम से एयरोब्रिज पहुंचेंगे फिर फ्लाइट के अंदर पहुंचेंगे.
  • नए टर्मिनल बिल्डिंग में व्यस्ततम समय में एक बार में 1400 यात्री आ और जा सकेंगे, जबकि पुरानी बिल्डिंग की क्षमता महज 300 यात्रियों की थी.
  • नई टर्मिनल बिल्डिंग में तीन कन्वेयर बेल्ट हैं, इससे फ्लाइट से बाहर से आने वाले यात्रियों को लगेज प्राप्त करने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • नई एयर टर्मिनल बिल्डिंग में वाहन पार्किंग की सुविधा ज्यादा बेहतर की गई है. इसमें एक बार में 700 चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे, जबकि अभी तक पुराने परिसर में 100 कार ही पार्क हो सकती थी.
  • लोगों को प्राइवेट वाहनों से यात्रियों को पिक एंड ड्रॉप करने पर 8 मिनट तक पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा.
  • विशेष तौर पर यात्रियों को खान-पान के साथ शॉपिंग करने की सुविधा मिल सकेगी.

सबसे कम समय में बनकर तैयार हुआ एयरपोर्ट

गौरतलब है कि ग्वालियर का नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल देश में सबसे तेजी से बनने वाला एयरपोर्ट है, जिसे महज 16 महीने में तैयार किया गया है. आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर और ज्यादा विमानों का आना शुरू होगा. फिलहाल ग्वालियर शहर की एयर कनेक्टिविटी सभी बड़े शहरों से हो चुकी है. इंदौर के लिए सप्ताह में बुधवार और रविवार को ATR टाइप यानी छोटे विमान का संचालन होता है. जबकि मुंबई दिल्ली के लिए हर दिन एयरबस है. इसी तरह बेंगलुरु दिल्ली होकर अयोध्या के लिए बोइंग विमान हैदराबाद के लिए मंगलवार गुरुवार और शनिवार को बड़ा विमान उपलब्ध है. साथ ही सोमवार को अहमदाबाद और मंगलवार को मुंबई के लिए बोइंग विमान का संचालन हो रहा है. एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो,अकासा, एलाइंस एयर की फ्लाइट का संचालन हो रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H