Gyanvapi Survey. ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का सर्वे 14वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही है. ज्ञानवापी विवाद बातचीत से सुलझाने के प्रस्ताव विष्णु शंकर जैन ने बड़ा बयान दिया है.

समझौते के प्रस्ताव पर अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि देश-समाज से जुड़े मुद्दों में सेटलमेंट नहीं हो सकता. ऐसे मुद्दों में कोई पार्टी सेटलमेंट नहीं कर सकती है. मेरे जितने मुवक्किल है कोई सेटलमेंट के लिए तैयार नहीं है. बैरिकेडिंग के अंदर जो ज़मीन है वो हम देने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें – Gyanvapi Survey : तहखाने का खुला दरवाजा, सर्वे टीम पहुंची भीतर, जानिए क्या-क्या मिले…

जैन ने कहा कि हमारे मंदिर को मस्जिद में उपयोग किया है. भगवन की संपत्ति के साथ न्याय हो. मुस्लिम पक्ष माफी भी मांगे. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम किसी भी समझौते की टेबल पर नहीं बैठेंगे. हम लीगल तरीके से लड़ाई लड़के जीतेंगे. पूरे समाज का मुद्दा है. कोई भी पार्टी समझौता के लिए अधिकृत नहीं है.

इसे भी पढ़ें – Gyanvapi Survey : मुस्लिम पक्ष ने फिर की ASI सर्वे रोकने की मांग, जिला कोर्ट में दाखिल की याचिका

बता दें कि बुधवार को टीम ने फिर से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू कर दिया था. स्वतंत्रता दिवस पर सर्वे बंद था. टीम ने पूरे दिन परिसर में फोटो व वीडियोग्राफी कराई. साथ ही अलग अलग मशीनों से निर्माणों की जांच की. इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन जारी रखा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक