Gyanvapi Survey. ज्ञानवापी परिसर में चल रहे ASI सर्वे को रोकने के लिए एक बार फिर मुस्लिम पक्ष वाराणसी की जिला अदालत पहुंचा है. मुस्लिम पक्ष ने मुख्य 5 बिंदुओं को आधार बनाया है. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने याचिका दायर की है.

इस याचिका में कहा गया है कि कोर्ट द्वारा ASI सर्वे का आदेश 21 जुलाई को पारित किया गया है. जिसके बाद 5 अगस्त से परिसर का ASI सर्वे किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार ASI सर्वे में होने वाले खर्च को एडवांस में जमा करवाना होता है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Gyanvapi Survey : सर्वे के सातवें दिन ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची ASI की टीम, खंगाला जा रहा परिसर का कोना-कोना

साथ ही कहा गया है कि अदालत द्वारा ASI सर्वे को करने के लिए रिट भी जारी नहीं किया गया है और न ही इसकी सूचना लिखित या मौखिक रूप से प्रतिवादी को दी गई है. याचिका में इसी को आधार बनाकर सर्वे रोकने की मांग की गई है. उधर बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम 7वें दिन भी जारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक