Gyanvapi Survey. वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वे के लिए वाराणसी कोर्ट ने चार हफ्ते का समय और दे दिया है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि इसके बाद सर्वे की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी. इसके आलावा ज्ञानवापी के अन्य सभी मामलों की सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी.

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने चार सप्ताह का और वक्त मांगा था. इस मामले में बुधवार को एएसआई की तरफ से भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित कुमार श्रीवास्तव ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में अर्जी दी गई थी.

इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट ने कहा- इसके बिना हिंदू विवाह वैध नहीं

इसके अलावा ज्ञानवापी के अन्य सभी मामलों की सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी. व्यास जी के तहखाने से संबंधित दाखिल ट्रांसफर आवेदन पर गुरुवार शाम तक आदेश आएगा. गौरतलब है कि वाराणसी जिला जज ने 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराए जाने का आदेश दिया था.

इसे भी पढ़ें – UP में निषाद पार्टी ने की जातीय जनगणना की मांग, लोकसभा चुनाव 2024 में BJP से मांगेगी अधिक सीटें

24 जुलाई को सर्वे कुछ देर तक चला, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी और कहा था कि हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 4 अगस्त को फिर से सर्वे शुरू करने का आदेश दिया था. इसके बाद से लगातार सर्वे जारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक