दिल्ली. व्हाट्सएप पर आजकल हैकरों की नजर पड़ गई है. अब आपकी जानकारी चुराने के लिए उन्होंने नया नुस्खा खोज निकाला है.

व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं. जिसका फायदा हैकर्स उठा रहे हैं. उन्होंने बेहद अनोखा प्लान बनाया है आपकी जानकारी हैक करने का. एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स पेगासस जैसे स्पाईवेयर के जरिए एमपी 4 वीडियो भेजकर लोगों के व्हाट्सएप हैक कर रहे हैं.

हैकर्स व्हाट्सएप यूजर्स को शिकार बनाने के लिए उनके व्हाट्सएप पर मैलवेयर से लैस वायरल किस्म की एमपी4 वीडियो फाइल भेजते हैं. वायरल कंटेट होने के चलते जैसे ही आप इस तरह के वीडियो डाउनलोड करते हैं. आपका निजी डाटा हैक हो जाता है.

जब इस बारे में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत इस वायरस को ‘High Severity’ की कैटेगरी में डाल दिया था. वैसे व्हाट्सएप ने इससे निपटने का प्लान बना लिया है.