सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की क्षमता नहीं है, लेकिन वह फिर से पहलगाम जैसे हमले करने की कोशिश कर सकता है. उन्होंने कहा कि इसके जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दूसरा चरण और भी घातक होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत को हजारों जख्म देकर खून बहाने की अपनी नीति पर कायम है और सेना इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने संवाददाताओं से कहा, “इस बार हम जो कार्रवाई करेंगे वह पहले से भी जोरदार होगी. यह (ऑपरेशन सिंदूर का अगला चरण) और भी ज़्यादा घातक होगा. इसमें कोई शक नहीं है.” वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अगला चरण पहले वाले से अधिक घातक होगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान भविष्य में पहलगाम जैसे हमले कर सकता है, उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान की सोच में बदलाव नहीं आएगा, वह ऐसी हरकतें करता रहेगा. उन्होंने कहा, “उसमें हमसे युद्ध लड़ने की क्षमता नहीं है. वे युद्ध नहीं लड़ना चाहते. वह ‘भारत को हज़ार जख्मों से लहूलुहान करने’ की अपनी नीति के तहत ऐसी हरकतें करता है.”

सैन्य कमांडर ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा, “हमने उसकी चौकियां और हवाई अड्डे तबाह कर दिए, लेकिन वह फिर से कुछ (पहलगाम जैसा हमला) करने की कोशिश कर सकता है. हमें तैयार रहना होगा. हम पूरी तरह तैयार हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार की कार्रवाई पहले से भी ज़्यादा घातक होगी.”

इससे पहले, पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम की तरह फिर से हमला करने की कोशिश कर सकता है. उन्होंने कहा, “उनमें हमारा सीधा सामना करने की हिम्मत नहीं है. पाकिस्तान अपने मंसूबों से बाज नहीं आएगा, लेकिन भारतीय सेना उसे नाकाम करने के लिए तैयार है. इसके लिए हमें लोगों, खासकर पूर्व सैनिकों, का समर्थन चाहिए. हमें उम्मीद है कि पूर्व सैनिक हमारा साथ देंगे.”

अरब सागर तक पहुंच चुकी थी नेवी

वहीं संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदान देने वाले देशों (UNTCC) के प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “देवियो और सज्जनो, भारतीय नौसेना भी पूरी तरह से सक्रिय थी. और यह शायद एक ऐसा तथ्य है जो बहुत कम लोगों को पता है कि नौसेना अरब सागर में पहुँच गई थी, और जब डीजीएमओ ने बात की, तो वह पूरी तरह से तैयार थी.” उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने थोड़ी देर और की होती और नरम नहीं पड़ता, तो पड़ोसी देश के लिए परिणाम भयावह हो सकते थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m