Haier कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए 2 नए टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं. यह Haier C11 55 और 65 4K OLED स्मार्ट टीवी मॉडल हैं. जैसे कि नाम से समझ आता है, इन टीवी में यूजर्स को 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं. इन टीवी में बेजल-लेस और स्लिम डिजाइन दिया गया है. टीवी के बॉटम में स्टाइलिश मेटल स्टैंड दिया गया है. फीचर्स की बात करें, तो टीवी में 4K डिस्प्ले, 50W Harman Kardon स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट, Google TV ओएस, 3GB RAM और 32GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल.

Haier C11 OLED TV Price

Haier C11 OLED TV की शुरुआती कीमत 1,69,999 रुपये है. उपलब्धता के मामले में यह देश में Haier ई-स्टोर और ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Haier C11 OLED TV Features

हायर सी11 OLED TV सीरीज में 4K रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है. 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन टीवी में OLED पैनल, 1000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. स्क्रीन 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। ये स्मार्ट टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आता है और इसका रिसपॉन्स टाइन 0.1 है.

इन दोनों लेटेस्ट हायर स्मार्ट टीवी में Dolby Vision IQ सपोर्ट दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इन टीवी में Google TV इंटरफेस मिलता है. हायर के इन दोनों स्मार्ट टीवी में 50W हार्मन कार्डन स्पीकर्स मिलते हैं जिनसे डायनमिक और स्पष्ट साउंड मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट, वाई-फाई, चार HDMI, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसके अलावा इन स्मार्ट टीवी में Google Assistant सपोर्ट भी है. हायर के ये टीवी क्रोमकास्ट, 3GB रैम, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें