Rajasthan Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज दोपहर में जयपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने के चलते गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद किसानों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है।
बता दें कि बुधवार देर रात बीकानेर में तेज हवा के साथ हुई बारिश से लूणकरणसर कस्बे में फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई।
लूणकरणसर के अजीतमाना गांव में गुरुवार को बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई। मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही किसानों को भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग ने फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने के निर्देश जारी किए हैं।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। पश्चिमी राजस्थान के ऊपर गुरुवार को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बबने के बाद दोनों ही सिस्टम से गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति के चुने गए सदस्य
- Manipur: मणिपुर के 6 इलाकों में फिर से लागू हुआ AFSPA, इधर छह मैतेयी महिला-बच्चों के अपहरण का मामला पकड़ा तूल
- बायपास की खस्ता हालत सड़क पर हाईकोर्ट सख्तः NHAI को चार सप्ताह में सुधार के आदेश
- Bihar News: पटना एम्स की महिला डॉक्टर से देर रात बदमाशों ने की छेड़खानी, फिर…
- पॉवर कंपनी स्थापना रजत जयंती विशेष : जानिए छत्तीसगढ़ में कब और कहां आई थी पहली बार बिजली, अतीत से अब तक ऐतिहासिक सफर