
Rajasthan Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज दोपहर में जयपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने के चलते गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद किसानों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है।
बता दें कि बुधवार देर रात बीकानेर में तेज हवा के साथ हुई बारिश से लूणकरणसर कस्बे में फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई।

लूणकरणसर के अजीतमाना गांव में गुरुवार को बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई। मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही किसानों को भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग ने फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने के निर्देश जारी किए हैं।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। पश्चिमी राजस्थान के ऊपर गुरुवार को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बबने के बाद दोनों ही सिस्टम से गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 14 March Horoscope : इस राशि के जातकों को मेहनत का मिलेगा अच्छा परिणाम, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन …
- मौत का कहरः 2 बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
- महिला प्रोफेसर ने छात्र को डंडे से पीटा: सरकार ने बच्चों पर हाथ उठाने को लेकर जारी की है गाइडलाइन, VIDEO सामने आने के बाद उठे सवाल
- Bhagoriya Mela 2025: मांदर की थाप पर थिरकीं केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, आदिवासी वेशभूषा में नेताओं-कलेक्टर ने किया नृत्य
- इंदौर के राजवाड़ा में सरकारी होलिका का दहन: होलकर राजवंश ने की पूजा, 1100 कंडों में चंदन की लकड़ी का भी इस्तेमाल, देवी अहिल्या बाई की गद्दी पर चांदी की पिचकारी से डाला रंग