Hair Care With Shikakai: आजकल ज्यादातर लोगों में लंबे, घने और मजबूत बालों की चाह होती है. इससे आपकी पर्सनॉलिटी में निखार आता है. बालों को हेल्दी रखने के लिए लोग क्या से क्या नहीं करते हैं.नियमित बालों को ट्रिम कराना, हेयर मास्क लगाना और डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट्स जैसे कई उपाय करते हैं.इसके बाद भी बालों की रुकी ग्रोथ और स्कैल्प पर जमी गंदगी में कोई असर नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक करामाती ऑयल आपकी इन परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है.जी हां, इस ऑयल को शिकाकाई के नाम से जाना जाता है.
शिकाकाई का बरसों से बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इस जड़ी-बूटी में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. इसे लगाने से रूसी को खत्म करने, स्कैल्प की गंदगी को दूर करने और बालों के रोम को बढ़ावा देने में मदद मिलती है. इसके अलावा ये ऑयल बालों की ग्रोथ बढ़ाने और इसे मजबूत बनाने में भी असरदार होता है. आइए जानते हैं इसके चमत्कारी लाभ.
बालों की ग्रोथ बढ़ाए (Hair Care With Shikakai)
कई लोग बालों की ग्रोथ को लेकर बेहद परेशान रहते हैं. लेकिन यदि आप शिकाकाई का इस्तेमाल करेंगे तो समस्या का समाधान हो सकता है. नैचुरल हेयर क्लेंज़र शिकाकाई आपके बालों के विकास को बढ़ाने में मदद करता है.इसमें एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो आपके बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं.
स्कैल्प को हेल्दी रखे (Hair Care With Shikakai)
बालों की ग्रोथ को रोकने में स्कैल्प पर जमी गंदगी भी जिम्मेदार होती है.ऐसे में शिकाकाई का इस्तेमाल करना अधिक फायदेमंद होगा. शिकाकाई में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प में इंफ्लेमेशन को कम करके स्वास्थ्य को बेहतर करता है. इसके अलावा यह स्कैल्प के पीएच स्तर को बनाए रखता है, जिससे बाल हेल्दी रहते हैं.
रूसी हटाने में असरदार (Hair Care With Shikakai)
बालों को रूसीपन से छुटकारा दिलाने में शिकाकाई बेहद असरदार होता है. शिकाकाई में एंटीफंगल गुणों की मौजूदगी होती है, जो डैंड्रफ को रोकने में मदददार होते हैं. शिकाकाई हेयर फॉलिकल के बंद होने जैसी समस्याओं को रोकता है, जिससे बालों की ग्रोथ रुक सकती है.शिकाकाई रुखे बाल और खुजली को कम करने में भी मदद कर सकती है.
दो मुंहे बालों से बचाए (Hair Care With Shikakai)
कई लोगों दो मुंहे बाल की वजह से भी बहुत परेशान रहते हैं. परेशानी तब अधिक होती है, जब कोई केमिकल हेयर ट्रीटमेंट, स्ट्रेटनिंग और फ्री-रेडिकल के उत्पादन को अधिक इस्तेमाल करता है.एक बार जब स्प्लिट एंड्स हो जाते हैं, तो इन्हें ठीक करने के लिए बालों को काटना ही एक उपाय बचता है. यदि इसके बाद भी आपके बाल बढ़ते हैं तो ये फिर से आ सकते हैं.
बाल बनाए घने-मजबूत (Hair Care With Shikakai)
बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए शिकाकाई का ऑयल और शैंपू दोनों की कारगर माने जाते हैं. शिकाकाई बालों के लिए इस्तेमाल करने से बालों को घने और मजबूत बनाने में मदद मिलती है. ये बालों की जड़ों को मजबूत कर टूटने से रोकने और उन्हें घना बनाने का काम करते हैं.इससे बने शैंपू को लगाने से बाल मुलायम रहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक