बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें लंबे बाल रखना बहुत ज्यादा पसंद होता है. मगर आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इतना टाइम किसी के पास भी नहीं होता है. बहुत कम ऐसी महिलाएं होती हैं जिनके बाल कमर तक देखने को मिलते हैं. ऐसे में शौक को पूरा करने के लिए बाजार में बहुत सारी सामग्री मिल जाती है. जैसे की हेयर एक्सटेंशंस. आपने इसके बारे में बहुत सुना होगा इसमें बहुत अच्छी-अच्छी वैरायटी मिल जाती है. हेयर एक्सटेंशन लगवा कर अपने बालों को बढ़ा सकते हैं लेकिन उनकी केयर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. जिसकी वजह से वह सालों साल चल सकते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं की हेयर एक्सटेंशन की देखभाल रखरखाव स्टाइलिंग किस तरह से करनी चाहिए.

हेयर को आराम से ब्रश करें

हेयर एक्सटेंशन को हमेशा ब्रिसल वाले ब्रश से ब्रश करना चाहिए. अगर आपकी हेयर एक्सटेंशन बाल उलझ गए हैं तो उन्हें आराम आराम से सुलझाना चाहिए. अगर आप तेजी से ब्रश करेंगे तो बाल ढीले पड़ जाते हैं, इसीलिए अक्सर यही सलाह दी जाती है कि उन्हें आराम से ब्रश करें. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

सल्फेट मुक्त हेयर उत्पाद से बाल को धोएं

अपने नेचुरल हेयर एक्सटेंशन को अगर आप फ्रेश और हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना जरूरी होता है. आप ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो सल्फेट फ्री हो. अगर आप केमिकल बेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल हेयर एक्सटेंशन पर करते हैं, तो वह रूखे हो सकते हैं और उनमें जो कलर कंपोजिशन होता है वह खराब हो जाता है.

बाल को ज्यादा ना धोए

हेयर एक्सटेंशन को बहुत ज्यादा वॉश नहीं करना चाहिए. इससे वह ड्राई हो जाते हैं और उनकी क्वालिटी भी खराब होने लगती है. हमारी जो नेचुरल बाल होते हैं वह नेचुरल तरीके से रिपेयर हो जाते हैं लेकिन हेयर एक्सटेंशन अगर एक बार खराब हो जाते हैं, तो उन्हें रिपेयर करना मुश्किल होता है इसीलिए सप्ताह में एक बार ही हेयर एक्सटेंशन को वॉश करना चाहिए.

बालों को सही तरीके से कंडीशनिंग करें

हेयर एक्सटेंशन को शैंपू से वॉश करने के बाद कंडीशन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. अगर आप बालों पर सही से ध्यान नहीं देते हैं तो वह डैमेज हो जाते हैं, इसीलिए यही सलाह दी जाती है कि लो PH वाले कंडीशनर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसे आधे बालों से लगाना शुरू करें और बालों की पूरी लेंथ पर लगाना चाहिए. अपने बालों की रूट और स्कैल्प पर कंडीशनर नहीं लगना चाहिए इससे वह अधिक ड्राई और डैमेज हो जाते हैं. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …

हीट स्टाइलिंग पर ध्यान दें

हेयर एक्सटेंशन को स्टाइल करने से पहले हीट और यूवी प्रोटेक्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए. आमतौर पर हल्के रंग वाले हेयर एक्सटेंशंस को हीट करने पर वह डैमेज हो जाते हैं, इसीलिए हेयर एक्सटेंशन का चयन करते समय यह ध्यान रखें कि वह हीट एक्सप्लोजर झेल सके.

सही तरीके से स्टाइल करें

हेयर एक्सटेंशन आपके बालों को स्टाइल देने में मदद करता है, इसीलिए टाइट पोनीटेल या अपडूज के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं. ऐसी हेयर स्टाइल के लिए आप क्लिप ऑन जैसे पोनीटेल एक्सटेंशन घुंघराले बाल इन सभी एक्सटेंशन का चुनाव कर सकते हैं.