रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा कार्यवाही के पहले दिन सभी नव निर्वाचित विधायकों ने विधानसभा में शपथ लिया. सबसे पहले सीएम समेत कांग्रेस और बसपा-जोगी के विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने शपथ दिलाई. भाजपा नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर बैठक में फंसी हुई थी जिस वजह से भाजपा के सभी विधायक देरी से विधानसभा पहुंचे. जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने शपथ दिलाई.  बीजेपी से विधायक शिवरत शर्मा, धरमलाल कौशिश, रजनीश कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण मूर्ती बांधी, सौरभ सिंह, बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया.

वहीं विधायक नारायण चंदेल, डमरूधर पुजारी, अजय चंद्राकर, रंजना दिपेंद्र साहू, विद्या रतन भासीन, पूर्व सीएम रमन सिंह, ननकीराम कंवर और बस्तर के अकेले विधायक भीमा मंडावी ने हिंदी में शपथ लिया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार से विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई है, जो कि 11 जनवरी तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगा.