रमेश सिन्हा, पिथौरा। वन परीक्षेत्र के ग्राम डोगरीपाली, राजा सेवैया, टेका गांव में तेंदूआ की दस्तक से दहशत का माहौल है. तेंदुआ गांव के मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन तेंदुआ गांव के आस-पास के क्षेत्र में रह रहे हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक वन अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई भी अधिकारी गांव में झांकने तक नहीं पहुंचे हैं. इस परिक्षेत्र में आमतौर पर रेंजर को मुख्यालय में रहना अनिवार्य होता है. परंतु अभी नवपदस्थ रेंजर जेके गंडेचा पदस्थापना के बाद से ही पिथोरा मुख्यालय में रहने की बजाय अपने बागबाहरा स्थित आलीशान बंगले में रह कर ही पिथोरा परिक्षेत्र संचालित कर रहे हैं.
आपको बता दें की दो साल पहले 7 वर्ष के मासुम बच्चे को तेदूवा ने अपना शिकार बनाया था.