दिल्ली। देश में सबकी नजरें इस वक्त बजट पर लगी हैं। कारोबारी से लेकर किसान और आम आदमी तक हर कोई 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के बारे में जानना चाहता है। कल यानि 20 जनवरी से हलवा सेरेमनी के बाद बजट की छपाई का काम शुरू हो जाएगा।
वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 20 जनवरी को हलवा बनाने की रस्म के साथ बजट के दस्तावेजों की छपाई शुरू हो जाएगी। नार्थ ब्लॉक में हलवा बनाने की रस्म के दौरान वित्त मंत्री के अलावा मंत्रालय के आला अधिकारी और क्लर्क मौजूद रहेंगे। ऐसा माना जाता है कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले मुंह मीठा कर उसे शुरू करने से काम में सफलता मिलती है। इस धारणा को मानते हुए ही कई सालों से वित्त मंत्रालय में बकायदा पूजा के बाद हलवा बनाया जाता है और उसका वितरण मंत्री समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को किया जाता है। इसे हलवा सेरेमनी कहा जाता है। इस हलवा सेरेमनी के बाद बजट को छापने के लिए भेजा जाता है।
हलवा बनने के बाद से वित्त मंत्रालय के 50 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी बजट बनाने में दिन रात लग जाते हैं। बजट पेश होने से लगभग एक सप्ताह पहले इनको 24 घंटे नॉर्थ ब्लॉक में ही गुजारना पड़ता है। एक बार कैद होने के बाद वित्त मंत्री द्वारा लोक सभा में बजट पेश करने के बाद ही इन्हें नॉर्थ ब्लॉक से बाहर जाने की इजाजत मिलती है। अब अगले दस दिन तक ये सभी देश दुनिया से कट जाएंगे।