रायपुर. इंदौर से पुरी जाने वाली हमसफर ट्रेन को रायपुर में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया. इस ट्रेन को सांसद रमेश बैस और विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह हमसफर ट्रेन  मध्य भारत के दो अहम शहर रायपुर और इंदौर के बीच पहली सीधी ट्रेन है.

सांसद रमेश बैस ने कहा

इस अवसर पर सांसद रमेश बैस ने कहा कि अभी इस ट्रैन को हफ्ते में एक दिन चलाया जायेगा उसके बार इस हमसफर ट्रेन को नियमित करने का प्रसास करेंगे.

1375 रुपए किराया देकर 17 घंटों में करेंगे यात्रा पूरी

बतादें कि दुर्ग, रायपुर और राजनांदगांव पहली बार रेल मार्ग से सीधे इंदौर से जुड़ जाएगी. यह ट्रेन दुर्ग से इंदौर 17 घंटे में पहुंचाएगी. इसके लिए 1375 रुपए किराया देना होगा. पहले बिलासपुर से नर्मदा एक्सप्रेस भर ही है. साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस के चलने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से सीधे इंदौर जाने वाली दो ट्रेनें हो जाएंगी. इससे यात्रियों को सहुलियत होगी.

यात्रियों को दी जायेगी ये सुधाये

हमसफर ट्रेन में फुल एसी-3 टियर सर्विस है. इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को खाने-पीने को लेकर कोई भी समस्या नहीं होगा, क्योंकि ट्रेन में पैंट्री कार भी है. ट्रेन में चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं जिससे यात्री सफर के दौरान अपना मोबाइल या लैपटॉप चार्ज कर सकें. इसके साथ ही ट्रेन के भीतर रीडिंग लाइट की सुविधा दी गई है. हमसफर एक्सप्रेस में बच्चों के लिए बेबी नैपिंग चेंजिंग पैड्स की भी सुविधा है. इस ट्रेन में यात्रियों को चाय और कॉफी मेकर की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन लगे हुए हैं. जिसमें स्टेशनों की जानकारी दी जाएगी. ट्रेन के कोच में हीटिंग चेंबर औऱ रेफ्रिजरेटिंग बॉक्स लगे हैं जिसमें खाने को रखा जा सकता है. यात्रियों के लिए सफर को आरामदायक बनाने के लिए खादी के बेडरोल भी मिलेंगे. इतना ही नहीं ऑटोमेटिक परफ्यूम स्प्रे सफर को सुगंधमय बनाए रखेगा.

इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस टाइम टेबल

इंदौर            12.40
देवास 13.23 — 13.25
भोपाल 17.45 — 17.55
ईटारसी 19.55 — 20.00
नागपुर 01.20 — 01.45
राजनांदगांव 04.37 — 04.39
रायपुर 06.00 — 06.10
बिलासपुर 07.55 — 8.20
झारसुगुड़ा 11.35 —11.40
सम्बलपुर 12.15 — 12.20
अंगुल 15.35 — 15.40
भुवनेश्वर 18.00 — 18.05
कुरदा रोड 18.30 — 18.45
पुरी         19.55

पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस टाइम टेबल

पुरी                        23.55
कुरदा रोड  00.50 — 01.05
भुवनेश्वर  01.30 —  01.35
अंगुल 04.15 — 04.20
सम्बलपुर 07.10 — 07.15
झारसुगुड़ा 08.30 — 08.35
बिलासपुर 11.50 — 12.15
रायपुर   14.15 — 14.25
दुर्ग     15.25 —15.30
राजनांदगांव 15.53 — 15.55
नागपुर 19.40 — 20.05
ईटारसी 01.45 — 01.15
भोपाल 03.30 — 03.40
देवास 10.33 — 10.35
इंदौर 12.40