रायपुर. युवा कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सर्वधर्म सद्भाव और शांति वाले भारत की तलाश करेगी. सभी जिलों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ”हमें गांधी जी का भारत चाहिए” नाम से पदयात्रा कर उपवास करेगी. सभी जिलों में स्थित गांधी प्रतिमाओं पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. यूथ कांग्रेस के इस अभियान की शुरूआत 30 जनवरी से होगी.
इस अवसर पर रायगढ़ में आयोजित मार्च में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक उमेश पटेल शामिल होंगे. शेष जिलों में जिलाध्यक्ष व जिलों के प्रभारी कार्यक्रम की कमान संभालेंगे. रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व मोर्चा संगठनों के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी, समेत प्रदेश एवं ज़िला युवा कांग्रेस पदाधिकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कार्यालय प्रभारी अशरफ हुसैन ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार निर्देश पर देश सहित प्रदेश के सभी जिलों में ”हमें गांधी का भारत चाहिए”. नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर युवा कांग्रेस का मकसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप देश को वैमनस्यता और साम्प्रदायिकता के बंधनों से मुक्त कर एक स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण करना है. अशरफ का कहना है कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जिस प्रकार देश को हिंसा और साम्प्रदायिकता के आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है. उससे देश को बचाने के लिए बापू के अहिंसा का मार्ग ही कारगर है. इसी भावना को लेकर युवा कांग्रेस उनके सपनों के भारत की तलाश करेगी और इसी माध्यम से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी जाएगी.