नई दिल्ली/जमशेदपुर (झारखंड)। टाटा स्टील ने एक निश्चित अवधि तक कंपनी में सेवा दे चुके कर्मियों के लिए अर्ली सेपरेशन और जॉब फॉर जॉब स्कीम की घोषणा की है. इन दोनों स्कीम के लिए कंपनी के कर्मचारी आगामी 1 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इन दोनों स्कीम को मिलाकर कंपनी ने इसका नाम ‘सुनहरे भविष्य की योजना’ दिया है. इसके लिए टाटा स्टील की वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रैयी सान्याल के आदेश से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है. जॉब फॉर जॉब स्कीम के तहत कर्मचारी अपने बेटे, बेटी, दामाद या किसी अन्य को आश्रित नामित कर अपनी नौकरी हस्तांतरित कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी दे रहा ”शताब्दी मौका”, 60 साल की उम्र को पार कर चुके कई पूर्व छात्र देंगे एग्जाम, 1 मई को यूनिवर्सिटी के पूरे हुए हैं 100 साल
रिटायरमेंट के लिए कम से कम साढ़े 5 साल बचा होना जरूरी
इस स्कीम में वैसे कर्मचारी आएंगे, जिनकी सेवानिवृत्ति की उम्र कम से कम साढ़े 5 साल बाकी है. आश्रितों को इसके लिए एक परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा में 3 बार शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद प्रशिक्षु के तौर पर उनकी सेवा शुरू होगी. इस दौरान उन्हें स्पाइडेंड दिया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उनकी सेवा स्थायी की जाएगी. परीक्षा में असफल आश्रित को नौकरी से वंचित होना पड़ सकता है. नौकरी ट्रांसफर करने वाले कर्मचारी को प्रतिमाह 13 हजार रुपए दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के बाद अब पीजी के लिए भी लागू हुआ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, जुलाई में PG-CUET परीक्षा, 19 मई से 18 जून तक कर सकते हैं आवेदन
अर्ली सेपरेशन स्कीम में 40 साल से ज्यादा के कर्मचारी कर सकते हैं आवेदन
ईएसएस (अर्ली सेपरेशन स्कीम) के लिए वैसे कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु या तो 40 साल से ज्यादा है या जो कंपनी में दस साल काम कर चुके हैं. इस योजना के तहत कर्मचारी को रिटायरमेंट तक मौजूदा बेसिक सैलरी और डीए का लाभ मिलेगा. बेसिक और डीए में रिटायरमेंट तक हर साल एक हजार रूपए की बढ़ोतरी होती जाएगी. स्कीम लेने वाले कर्मचारी को आवास की सुविधा नहीं मिलेगी. अगर कर्मचारी कंपनी के आवास में रहना चाहते हैं तो उन्हें रेंट देना होगा और वे 58 उम्र तक रह सकते हैं. इन स्कीमों के लिए कर्मियों के चयन का अधिकार प्रबंधन के पास होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार की डोर-टू-डोर राशन डिलीवरी योजना पर लगाई रोक
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक