रामकुमार यादव,अंबिकापुर। पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे में बहुत से लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया ने हाथ बढ़ाया है.

अंबिकापुर निवासी भारत सिंह सिसोदिया ने गणपति धाम हाथी पकना में बिना राशनकार्ड वालों को भोजन और राशन वितरित किया. वहीं लॉकडाउन की वजह से अंबिकापुर में फंस कर रह गए लोगों को प्रशासन ने सामुदायिक भवन में रखा है. ऐसे लोगों से भारत सिंह ने मुलाकात कर उन्हें मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उपाय बताए.

इस दौरान भारत सिंह के साथ बीजेपी के सरगुजा जिला के कार्यकर्ता गोपेश पांडे, अंशुल श्रीवास्तव, अनीष सिंह, कृष्णा सोनी, सर्वेश तिवारी, भूपेश यादव उपस्थित रहे.