नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अंदर फांसी घर मिला है. सुरंग का पता चलने के बाद ही फांसी घर का अनुमान लगाया गया था. यहां विधानसभा में एक खोखली दीवार को तोड़ा गया, जिसके बाद ये फांसी घर पाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि नीचे क्या है, लेकिन इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी जाएगी. दिल्ली सरकार की योजना है कि ब्रिटिश काल की सुरंग और फांसी घर को आम जनता के लिए भी खोला जाए. बता दें कि सुरंग और फांसी घर दोनों ब्रिटिश काल की वास्तुकला के अनुसार बने हैं.

दिल्ली विधानसभा में मिला फांसी घर

जब दिल्ली विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा होगा, तब आम लोगों को सुरंग और फांसी घर में जाने की अनुमति होगी. सुरंग 2016 में खोजी गई थी, लेकिन इसकी जानकारी इस साल दी गई थी. विधानसभा अध्यक्ष ने सुरंग को लेकर कहा था कि हम इसे खोदने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि ऐसा संभव नहीं होगा. इसकी वजह यह है कि मेट्रो रेल जैसी कई निर्माण गतिविधियों ने इसका रास्ता अवरुद्ध कर दिया होगा.

delhi assembly tunnel
दिल्ली विधानसभा में मिली थी सुरंग

बता दें कि दिल्ली विधानसभा साल 1911 में तैयार हुआ था. 1912 में जब देश की राजधानी को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किया गया, तो इस भवन को केन्द्रीय विधानसभा के रूप में इस्तेमाल किया गया. दिल्ली विधानसभा और लाल किले के बीच 5-6 किलोमीटर की दूरी है. लाल किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह शाहजहां ने किया था.