बाड़मेर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को बाड़मेर के धोरीमना में तेजा दशमी के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। भीमथल गांव के तेजाजी मंदिर मेले में उन्होंने तीखे तेवर दिखाए और सरकार तथा मंत्रियों पर हमला बोला।

बेनीवाल ने राजस्थान के वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा, “मंत्री की फड़फड़ाहट मिटा देंगे, उनका कार्यकाल पूरा नहीं होने दूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी निशाने पर लिया और कहा कि “तेजा दशमी के दिन कह रहा हूं, भजनलाल की उलटी गिनती शुरू हो गई है।”

बेनीवाल ने युवाओं के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने उनके सपनों को कुचला, लेकिन हाईकोर्ट से एसआई भर्ती रद्द होना तेजा भक्तों के लिए बड़ी जीत है। उन्होंने राजस्थान को “फर्जी डिग्रियों का गढ़” बताते हुए कहा कि दिल्ली में अन्य सांसद उनसे अपने बच्चों के लिए राजस्थान से फर्जी डिग्रियों की जानकारी लेते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा, “हनुमान बेनीवाल थकने वाला नहीं है, सबको ठीक करेंगे।”

बेनीवाल ने जाट समाज के कथित राजनीतिक भेदभाव पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “70 साल में जाट समाज से कोई गृह मंत्री नहीं बना। मोदी के पहले मंत्रिमंडल में एक भी जाट कैबिनेट मंत्री नहीं हैं।” उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाए जाने पर उन्होंने तंज कसा और कहा, “धनखड़ साहब, बोलो, दिल्ली घेर लेंगे।” उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला किया और कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया।

बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से आरएलपी में शामिल होने का आह्वान किया और कहा, “कब तक दूसरों के दल में रहोगे, आओ, कंधे से कंधा मिलाकर राजस्थान के लिए लड़ें।” उन्होंने अपने समर्थकों से जुड़े भावनात्मक पल साझा किए और जोश के साथ कहा, “मैं और नए लोग तैयार करूंगा।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H