Hanuman Janmotsav 2023 : जबलपुर के कटनी जिले के रीठी तहसील के मोहास गांव में एक ऐसा हनुमानजी का मंदिर (Hanuman mandir) है. जहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त अपने शरीर की टूटी हड्डियों को ठीक कराने (फ्रैक्चर) के लिए वीर हनुमान के दरबार में अपनी अर्जी लगाते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं इलाज हो जाने के बाद डॉक्टर भी कहते हैं ओके है रिपोर्ट. अगर आप या आपके परिवार में भी कोई हड्डी के रोग से ग्रसित है और डॉक्टर ने अपने हाथ खड़े कर दिए है तो एक बार हड्डी जोड़ने वाले हनुमान जी के मंदिर के दर्शन जरूर करें.

भक्त चमत्कार के आगे नतमस्तक हो जाते

भक्त इस मंदिर में अपनी टूटी हड्डियां का इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. जब देखते हैं कि उनकी हड्डियां अपने आप जुड़ जाती है तो वे भी इस चमत्कार के आगे नतमस्तक हो जाते हैं. कभी कभी तो इस मंदिर में इतनी भीड़ लग जाती है कि भक्तों को सुबह से रात तक हो जाती है. इतना ही नहीं कई मरीज तो यहां स्ट्रेचर पर आते हैं, तो किसी को एम्बुलेंस में लाया जाता है. लेकिन यहां हड्डी रोग से ग्रसित लोगों का इलाज भगवान हनुमान की दिव्य शक्ति से स्वयं हो जाता है.

राम नाम का जाप जरूरी

संकट मोचन का यह मंदिर देशभर में हड्डी जोड़ने वाले हनुमान जी के नाम से विख्यात है. ऐसी मान्यता है की यहां मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही पीड़ित व्यक्ति को आंख बंद करके राम-नाम का जाप करने को कहा जाता है. पीड़ित व्यक्ति जैसे ही आंख बंद कर जाप करने में मग्न रहता है तभी वहां के साधू व संत अपने सहयोगियों के साथ सभी को कोई औषधि खिलाते हैं. जो की कई तरह की जड़ी-बूटियों से मिलकर बनती है व अत: यह प्राकृतिक औषधि होती है और पीड़ित को इसे चबाकर खाना होता है.

वहीं औषधि खाने के बाद उन लोगों को घर जाने के लिए बोल दिया जाता है. उसके बाद औषधि के प्रभाव और हनुमानजी के आशीर्वाद से हड्डियां जुड़ जाती हैं. आज तक इस मंदिर से कोई भी भक्त निराश हो कर नहीं गया है. हर भक्त ने हनुमान भगवान की इस शक्ति का अनुभव किया है.

कैसे पहुंंचे मंदिर

जबलपुर से मोहास की दूरी करीब 115 किलोमीटर है. आप सिहोरा से बहोरीबंद तहसील और बहोरीबंद तहसील से मोहास पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप जबलपुर कटनी राजमार्ग से भी मोहास जा सकते हैं.

दमोह से मोहास कितने किलोमीटर है

दमोह से मोहास बहुत ही करीब है. दमोह से मोहास करीब 75 किलोमीटर दूर है। आप दमोह से मोहास दमोह कटनी राजमार्ग से पहुंच सकते हैं. यहां पर आप कार और बाइक से आराम से आ सकते हैं.

कटनी से मोहास कितने किलोमीटर है

कटनी से मोहास बहुत ही करीब है. कटनी की रीठी तहसील में मुहास स्थित है.कटनी से मुहास की दूरी करीब 35 किलोमीटर है. आप आराम से इस जगह पर पहुंच सकते हैं.