भगवान हनुमान के भक्तों के लिए हनुमान जयंती बहुत विशेष मानी जाती है क्योंकि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती पर कुछ उपाय करने से घर में आ रही तमाम मुश्किलें दूर हो जाती हैं.

Hanuman Jayanti 2022: इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को है. इसी दिन भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार, यानि श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था. वैसे मतांतर से चैत्र पूर्णिमा के अलावा कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है . पौराणिक ग्रन्थों में दोनों का ही जिक्र मिलता है. लेकिन वास्तव में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती और कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है . हनुमान जयंती पर श्री हनुमान जी की उपासना व्यक्ति को हर प्रकार के भय से मुक्ति दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है . साथ ही हर प्रकार के सुख-साधनों से फलीभूत करती है .

हनुमान चालीसा का पाठ बेहद मंगलकारी

हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद मंगलमय माना जाता है. कहा जाता है कि जिस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था उस दिन मंगलवार था. भगवान हनुमान की पूजा-पाठ करने से जीन की सभी तकलीफें दूर होती हैं. हनुमान जयंती पर कुछ उपाय करना बेहद लाभदायक माना जाता है.

सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक और बजरंग बाण का पाठ

अगर आप भगवान हनुमान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें. कहा जाता है कि इस शुभ दिन पर जो भी इन सभी का पाठ करता है उसके शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है और उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

हनुमान जयंती पर करें हनुमान जी के मंत्रों का जाप

इस विशेष दिन पर हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के किसी भी मंत्र और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए. मंत्र और चालीसा का पाठ करने के बाद अब भगवान हनुमान को गुलाब की माला पहनाइए फिर एक चमेली के तेल का दीपक और देसी घी का दीपक जलाकर भगवान हनुमान की पूजा कीजिए. ऐसा करने से कोई भी नकारात्मक शक्ति आपके पास नहीं भटकेगी तथा भगवान हनुमान की कृपा सदैव आपके उपर बनी रहेगी.

हनुमान जयंती: चमेली के तेल का दीपक जलाकर चोला करें अर्पित

अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है या धन से जुड़ी समस्याएं अक्सर होती रहती हैं तो हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान जी के लिए चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें चोला अर्पित कीजिए. धन प्राप्ति के योग को बनाने के लिए 11 पीपल के पत्ते लीजिए और उन्हें गंगाजल से साफ कर लीजिए. फिर इन पत्तों पर श्रीराम लिख कर भगवान हनुमान के सामने चढ़ा दीजिए.

नौकरी और कारोबार के लिए लाभदायक उपाय

अगर आप नौकरी ढूंढ कर परेशान हो गए हैं या आपके कारोबार में वृद्धि नहीं हो रही है तो हनुमान जयंती पर एक पान का पत्ता लीजिए और उस पर दो बूंदी के लड्डू और एक लौंग रख दीजिए. अब इस पत्ते पर चांदी का भस्म लगा कर हनुमानजी को अर्पित कर दीजिए. आप चाहें तो केवड़े का इत्र भी अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद सुंदरकांड या फिर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ कीजिए.

भगवान हनुमान करेंगे सभी कष्टों का निवारण

इस विशेष दिन पर बनारसी पान, 11 काले उड़द के दाने, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद, सिंदूर और गुलाब के फूल की माला भगवान हनुमान को अर्पित कीजिए. फिर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कीजिए. यह उपाय करने से आपके जीवन में आ रहीं सभी तकलीफें दूर हो जाएंगी. आप हनुमान जयंती के बाद भी हर मंगलवार और शनिवार को यह उपाय कर सकते हैं.