आज मंगलवार है…महावीर का वार है… सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ापार है. ये भजन तो आपने सुना ही होगा. मंगलवार का दिन संकटहरण हनुमानजी का होता है, मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी का खास पूजन करने से बहुत लाभ होते हैं, बजरंगबली खास लाभ देते हैं.
हनुमान जी की पूजा जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने सहायक होती है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भी भेंट करते हैं. ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली को प्रसाद चढ़ाने की सोच रहे हैं तो कुछ खास चीजों को चढ़ाने से बजरंग बली खुश हो सकते हैं.
इस दिन भगवान को तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाने चाहिए. इसके बाद विधिवत आरती और हनुमान चालीसा का पाठ करें. संभव हो तो हनुमान चालीस लाल अक्षरवाली ही पढ़ें. इसके बाद लाल रंग का प्रसाद चढ़ाएं और गरीब बच्चो को बाँट दें. इसके बाद भगवान के भजन करें.
भगवान के इस भजन को करने भर से न केवल मन और शरीर के दर्द भी दूर होते हैं और तमाम अन्य कष्ट भी दूर होते हैं.