Hanuman Puja on Saturday for Shani Dosh: पुराणों में वर्णित है कि जब ब्रह्मांड की रचना हुई, तब परमपिता परमात्मा ने शनि देव को तीनों लोकों का न्यायाधीश नियुक्त किया. कहा जाता है कि शनि देव कर्म के अनुसार हर जीव को न्याय देते हैं, फिर चाहे वह देवता हों, असुर हों या स्वयं ब्रह्मा, विष्णु और महेश. किसी के भी अच्छे-बुरे कर्म उनसे छिपे नहीं रहते. परंतु एकमात्र देवता हैं हनुमानजी, जिनके प्रति शनि देव का भाव पूर्ण समर्पण का है.
Also Read This: शनिवार का चमत्कारी उपाय: शनि होंगे प्रसन्न, कर्ज से मिलेगी मुक्ति और बढ़ेगा धन

कथा के अनुसार, जब रावण ने शनि देव को लंका में बंदी बना लिया था, तब श्री हनुमान ने लंका दहन के दौरान उन्हें मुक्त कराया. प्रसन्न होकर शनि देव ने वचन दिया कि जो भी हनुमानजी की भक्ति करेगा या उनका नाम लेगा, उसे वे अपने कोप से सदैव क्षमा करेंगे. इसी कारण कहा गया है कि हनुमानजी के भक्तों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव नहीं पड़ता.
Also Read This: मंगल-बुध का दुर्लभ संगम: इन 5 राशियों के खुलेंगे भाग्य के दरवाजे
स्वयं शनि देव ने स्वीकार किया है, “जहां-जहां हनुमान का नाम गूंजता है, वहाँ मेरा प्रभाव निष्क्रिय हो जाता है.”
Hanuman Puja on Saturday for Shani Dosh. धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ, तिल का तेल चढ़ाना और बजरंगबली का स्मरण करने से न केवल शनि की पीड़ा शांत होती है, बल्कि शनि देव की कृपा भी प्राप्त होती है. माना जाता है कि इससे जीवन के संकट, बाधाएं और दुर्भाग्य दूर होकर सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है.
Also Read This: इस्लामपुर बना ईश्वरपुर… महाराष्ट्र के शहर का बदला नाम, इस वजह से केंद्र ने लिया फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

