प्रतापगढ़. जनपद प्रतापगढ़ से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है. जहां सांगीपुर थाना क्षेत्र के बसुवापुर गांव में सोमवार की शाम बेटी के विवाह की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल, दरवाजे पर बारात पहुंचने वाली थी. खुशी का माहौल था, परिजन दमाद की अगुवानी की तैयारी कर रहे थे, भोज चालू हो गया था, लेकिन इसी दौरान दुल्हन के पिता की मौत से मातम पसर गया.
पूरा मामला सांगीपुर थाना क्षेत्र के बसुवापुर गांव का है. यहां के रहने वाले रामसजीवन वर्मा (50) सोमवार की शाम अपनी बेटी अनीता की शादियों की तैयारी में व्यस्त थे. लालगंज के वर्मानगर से बारात आने वाली थी. लेकिन इसी दौरान एक ऐसी घटना घट गई, जिससे घरातियों में मातम पसर गया.
बताया जाता है कि बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त पिता रामसजीवन तैयारियों को परखने के लिए जयमाल के स्टेज पर चढ़ रहा था. इसी दौरान उसने टेंट में लगे एक पोल को पकड़ लिया, जिसमें करंट उतरा हुआ था. करंट की चपेट में आने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा, उस समय हुआ, जब रामसजीवन के दरवाजे पर आसपास के लोगों, रिश्तेदारों का मजमा लगा हुआ था. लोग फूल-मालालेकर बारातियों के आगवानी को तैयार थे.
हादसे के बाद शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद रामसजीवन को तत्काल नजदीक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डाक्टर ने रामसजीवन को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल घर के पुरुष सदस्यों ने महिलाओं व बारातियों को इसकी जानकारी नहीं दी और जैसे-तैसे वैवाहिक रस्में निभाना शुरू किया. रामसजीवन वर्मा की चार बेटियां हैं, जिसमें से तीसरी बेटी अनीता की शादी थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक