रायपुर. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का कल जन्मदिन है. वे मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों और हिन्दी नाटकों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अपने देश का नाम विदेशों में भी अपने अभिनय के जरिए ऊंचा किया है.
अनुपम खेर (Anupam Kher) (जन्म 7 मार्च 1955) एक भारतीय अभिनेता हैं, जो 500 से अधिक फिल्मों और कई नाटकों में प्रदर्शित हुए हैं. मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्होंने प्रशंसित अंतरराष्ट्रीय फिल्मों जैसे 2002 गोल्डन ग्लोब नामित बेंड इट लाइक बेकहम, आंग ली के 2007 गोल्डन शेर, जीतने वाली वासना, सावधानी, और डेविड ओ रसेल की 2013 ऑस्कर विजेता सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में भी अभिनय किया है. खेर ने पांच बार कॉमिक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है. 1988 की फ़िल्म विजय में उनके प्रदर्शन के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.
हिन्दी सिनेमा में उनके कार्यों के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्मान भी मिल चुका है. उन्हें सिनेमा में लंबे समय का अनुभव होने के कारण ही लोग उन्हें ‘स्कूल ऑफ एक्टिंग’ भी कहते हैं.
कहा हुआ जन्म ?
अनुपम खेर (Anupam Kher) का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था. वे शिमला में पले बढ़े हैं उनके पिता क्लर्क थे. खेर की पढ़ाई शिमला के डीएवी स्कूल से हुई है. वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र व पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं.
अनुपम खेर की पहली पत्नी थी मधुमालती, ये इंटरव्यू पूरा देखे
साल 1992 में अनुपम के जीवन पर प्रकाशित का एक फिल्मी मैगजीन के आर्टिकल में बताया गया था कि अनुपम की पहली पत्नी का नाम मधुमालती था. शादी के कुछ वक्त अनुपम और मधुमालती के निजी रिश्तों में दरार आ गई. इसी के चलते दोनों ने अलग हो गए. 1985 में खेर ने अभिनेत्री किरण खेर (Kiran Kher) से शादी रचा ली.
किरण खेर का भी हो चुका तलाक
अपनी प्रेम कहानी की शुरुआत के बारे में बात करते हुए, किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं बॉम्बे आई, मैंने गौतम से शादी की, और कुछ ही समय बाद हमें लगा कि शादी चलेगी नहीं. मैं और अनुपम तब भी अच्छे दोस्त थे, एक साथ नाटक कर रहे थे. मुझे याद है कि हम नादिरा बब्बर के नाटक के लिए कलकत्ता जा रहे थे. उस सफर में मुझे पता लगा था कि हमारे बीच की बॉडिंग कुछ अलग है.” बता दें कि किरण खेर ने पहली शादी गौतम बैरी से की थी, जिससे उन्हें बेटा सिकंदर खेर है.