बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. अरिजीत ने अपनी गायिकी के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. इंडस्ट्री में एक सफल गायक होने के साथ साथ उनके पास एक बेहतरीन फैन फॉलोइंग भी है. कड़ी मेहनत के बाद अरिजीत सिंह (Arijit) को ये स्टारडम मिला है.

बता दें कि 18 साल की उम्र में अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को रिजेक्शन झेलना पड़ा था. वहीं, जब उनको पहला गाना जैसे-तैसे मिला, तो वो आज तक रिलीज ही नहीं हुआ है. अरिजीत ने बचपन में ही ये तय कर लिया था कि वो संगीत की दुनिया में ही अपना करियर बनाएंगे. लेकिन, उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री करना कोई आसान बात नहीं थी. Read More – World Penguin Day : अपने खाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करते हैं पेंगुइन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें …

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का जन्म 25 अप्रैल साल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. उनके पिता कक्कड़ सिंह एक सिख थे, जबकि मां अदीति बंगाली थीं. बचपन से ही सिंगर को गाने में मन लगता था. उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी. उन्हें गायिकी विरासत में मिली थी, क्योंकि उनकी मां भी एक सिंगर ही थीं. वहीं, मामाजी तबलावादक थे.

18 साल की उम्र में झेला रिजेक्शन

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को करियर के शुरुआती दिनों में खूब असफलताएं ही हाथ लगी थीं. सबसे पहले वो टीवी रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में दिखे थे. इसमें वो टॉप 5 में पहुंचने से पहले ही बाहर कर दिए गए थे. उस समय वो सिर्फ 18 साल के थे. इस दौरान उनके लिए अच्छी बात ये रही थी कि उनकी आवाज को संजय लीला भंसाली ने नोटिस किया था और उन्होंने उन्हें रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में ‘यूं शबनमी’ गाने को गाना का मौका दिया था. हालांकि, उनकी आवाज में गाया गया ये गाना कभी रिलीज नहीं हुआ. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

अरिजीत ने खोला रिकॉर्डिंग स्टूडियो

इसके साथ ही अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने टीवी शो ’10 के 10 ले गए दिल’ को जीता था और इसमें मिले 10 लाख रुपए से अपना एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो खोला था और उनका पहला एलबम भी ‘सांवरिया’ फिल्म का ही था, जो कभी भी रिलीज नहीं हो सका.

‘आशिकी 2’ से मिली थी पहचान

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने भी अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी और वो संगीत की दुनिया में नाम कमाने के लिए सपनों के पीछे भागते रहे और मेहनत करते रहे. इसके बाद उनकी जिंदगी में आखिरकार वो दिन आ गया, जब उन्हें नाम और पहचान दोनों ही मिली.

सिंगर को ‘आशिकी 2’ का गाना ‘तुम ही हो’ से नेम और फेम दोनों ही मिला. इसमें उनकी गायिकी को पूरी दुनिया ने नोटिस किया. उनकी दर्द भरी आवाज की दुनिया दीवानी हो गई. इसी साल अरिजीत सिंह ने ‘फिर मोहब्बत’ और ‘राब्ता’ गाने गाए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.