Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath Birthday) का आज जन्मदिन है. सीएम योगी का आज 52वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Wishes CM Yogi 52nd Birthday) ने उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी है. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह यूपी की प्रगति और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. मैं आने वाले समय में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी ने जताया आभार

PM मोदी के पोस्ट पर CM योगी ने जवाब देते हुए कहा, ”आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाएं मेरे लिए अथाह प्रेरणा का स्रोत हैं. आपके यशस्वी मार्गदर्शन में विरासत और विकास को संजोए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना साकार हो रही है. शुभेच्छाओं हेतु हार्दिक आभार!”

अमित शाह ने की दीर्घायु की कामना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ.”

मायावती ने दी बधाई

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सीएम योगी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री योगी आदित्यनाथ को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें.”

बता दें कि सीएम योगी का आज 52वां जन्मदिवस है. उनका जन्म उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले में 5 जून 1972 में हुआ है. योगी आदित्यनाथ ने 1998 में गोरखपुर से सबसे कम उम्र के सांसद बनकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. वे 1998 से 2017 तक लगातार पांच बार गोरखपुर के सांसद रहे.

UP Bypoll Result 2024: विधानसभा उपचुनाव में दिखा जबरदस्त मुकाबला, जानें किस सीट पर किसे मिली जीत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H