Mohammed shami Records: मोहम्मद शमी भारत के उन स्टार गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने कई मौकों पर टीम को अकेले के दम पर जीत दिलाई. आज ये दिग्गज अपना 35वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर हम आपके लिए उनके टॉप 5 रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जो बताते हैं कि शमी कितने खास खिलाड़ी हैं.

Mohammed shami Records: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा से निकलकर टीम इंडिया के भरोसेमंद और धाकड़ तेज गेंदबाज बनने तक का उनका सफर काबिले तारीफ है. ये वही शमी हैं, जिन्होंने अपनी धारदार सीम पोजिशन, घातक यॉर्कर और स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी से कई बार विरोधी टीमों को तहस नहस किया है. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कई मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी20 शमी ने तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया है.

ये दिग्गज पिछले कुछ समय से फिटनेस समस्याओं से जूझ रहा है. आखिरी बार वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए खेले थे और खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था. इससे पहले शमी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टॉप विकेट टेकर थे. चूंकि आज उनका बर्थडे है, इसलिए हम आपको उनके पांच ऐसे हैरतअंगेज रिकॉर्ड लेकर आS हैं, जिन्होंने इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट का लीजेंड बना दिया. इन रिकॉर्ड का टूटना बेहद मुश्किल है.

मोहम्मद शमी के टॉप 5 रिकॉर्ड (Mohammed shami Records)

  1. सबसे तेज 100 और 200 वनडे विकेट

मोहम्मद शमी भारत के लिए सबसे तेज 100 और 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 56 मैचों में 100 विकेट पूरे किए और 104 मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया था.

  1. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे फाइफर

शमी वनडे क्रिकेट में अब तक 6 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं. यह उन्हें भारत का सबसे सफल वनडे “फाइफर किंग” बनाता है. उनकी यह उपलब्धि बताती है कि वह मैच को अकेले अपने दम पर पलटने का हुनर रखते हैं.

  1. आईपीएल में पावरप्ले के बादशाह हैं शमी

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए शमी ने पावरप्ले में 17 विकेट झटके. यह किसी भी आईपीएल सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पूरे सीजन में 28 विकेट हासिल किए और पर्पल कैप अपने नाम की थी.

  1. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट

भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 24 विकेट लिए थे. यह किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये वही प्रदर्शन था, जिसने भारत को फाइनल तक पहुंचाया था. इस टूर्नामेंट में शमी टॉप विकेट टेकर थे.

  1. आईसीसी टूर्नामेंट्स में 5 फाइफर

मोहम्मद शमी दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पांच बार फाइफर झटके हैं. उन्होंने यह कमाल अलग-अलग बड़े टूर्नामेंट्स में किया है और आखिरी बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चमके, जब भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता.

फिलहाल दलीप ट्रॉफी 2025 में खेल रहे शमी

मोहम्मद शमी का सफर ये बताता है कि कड़ी मेहनत, जुनून और लगन से कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शिखर तक पहुंच सकता है.खास बात ये है कि 35 की उम्र में भी वह उतनी ही धार और जुनून के साथ मैदान पर उतरने को बेताब हैं, जिनका डेब्यू के वक्त थे. इन दिनों शमी दलीप ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं. नीचे जानिए उनका क्रिकेट करियर कैसा रहा.

कैसा है मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर?

मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है. भारत के लिए 6 जनवरी 2013 को डेब्यू करने वाले इस बॉलर ने शमी ने अब तक 64 टेस्ट, 108 वनडे व 25 टी20 खेले हैं. टेस्ट में 229 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 27 शिकार किए हैं. वनडे में उनके नाम 206 विकेट हैं. वनडे में 56 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H