क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज यानि 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है. 16 साल की उम्र से ही अपने करियर में इतने बड़े रिकॉर्ड बनाए कि उनकी बराबरी करना कई खिलाड़ियों के लिए सपने जैसा है. जानिए उनसी जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानियां…
Sachin Tendulkar के क्रिकेट का सफर
- वनडे में तेंदुलकर के बल्ले से पहली सेंचुरी 9 सितंबर 1994 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकली थी.
- सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला डेब्यू मैच 15 नवंबर 1989 को खेला था. उन्होंने पहली पारी में 15 रन बनाए थे.
- अपने 24 साल के करियर में तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34357 रन बनाए और 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए.
- सचिन सिर्फ 16 साल की उम्र में दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के एक ओवर में 28 रन जमा दिए थे. कादिर के ओवर में सचिन ने चार छक्के और एक चौका जमाया था.
- 17 की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया था, दूसरी पारी में उन्होंने 119 रन बनाए थे. वहीं, पहली पारी में भी उनके बल्ले से 68 रन निकले थे.
- सचिन ने कुल 6 वर्ल्ड खेलें है. उन्होंने पहली बार 1992 वर्ल्ड कप खेला और उसके बाद उन्होंने साल 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 तक वर्ल्ड कप खेले. अंत में 2011 में ही सचिन अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे.
सचिन की गाड़ियों का कलेक्शन
लग्जरी कार का सपना देखने वालें सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले अपने लिए मारुति 800 अपने लिए खरीदा था. आज इनके पास ये सब गाड़ियां है.
– बीएमडब्ल्यू X5 M।
– बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 850L
– बीएमडब्ल्यू M6 ग्रैंन कूपे
– निसान की GT-R Egoist
– फेरारी 360 modena,
– fiat Palio S10
– मर्सिडीज-बेंज C36 AMG
तेंदुलकर ने 22 साल तक क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने 445 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट फॉर्मेट में भी सचिन के नाम 200 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड है. सचिन ने 2022 टेस्ट खेलने के बाद ही क्रिकेट से सन्यास लेकर अलविदा कहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें