मुंबई. बॉलीवुड की नई और हॉट एक्ट्रेस तारा सुतारिया आज 19 नवंबर को अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. तारा ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलीज हुई फिल्म मरजावां में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

ये एक्ट्रेस सिर्फ अभिनय ही नहीं करती बल्कि एक्टिंग के अलावा उन्हें बैले, मॉडर्न डांस और सिंगिंग में भी इंटरेस्ट है. तारा ने साल 201011 में डिज़्नी चैनल के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट विडियो जॉकी के रूप में काम शुरू किया था.

https://www.instagram.com/p/B1GwXdBpNIQ/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

हाल ही में तारा ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो बेकार की बातों पर ध्यान नहीं देती. वो सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं. तारा ने ये भी कहा कि कई बार भद्दे कमेंट्स भी मिलते हैं. लेकिन वो इसे भी अपने काम के हिस्से को तौर पर ही लेती हैं.

https://www.instagram.com/p/B23hHGBhzag/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनके मातापिता उनके बारे में लिखे कमेंट्स को पढ़कर हंसते हैं. फिलहाल तारा अगली फिल्म मिलन लूथरिया की तड़प की तैयारी में लगी हैं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी दिखेंगे.

https://www.instagram.com/p/B3y8un_Je3m/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए जब तारा ने ऑडिशन दिया था तो इस फिल्म के निर्माता करण जौहर ने उन्हें 6 महीने में 20 किलो वेट कम करने को कहा था. तारा के लिए खुद को चबी लुक से सुडौल रूप में बदलने में बहुत कठिन मेहनत करनी पड़ी थी. इसके लिए उन्होंने सबसे पहले प्रॉसेस्ड फूड जैसे चीनी, कार्ब्स, तेल और जंक फूड से दूरी बनाई. दिन भर में बहुत सारा लिक्विड लेना शुरू किया. साथ ही एक दिन में करीब आठ बार खाना शुरू किया. हर मील उनका बहुत छोटा और पोषकता से भरा होता था. तारा की डाइट में जई, ताजे फल, सलाद और दही जैसे फाइबर युक्त चीजें खूब होती हैं.

https://www.instagram.com/p/B3_n1DIpU8I/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बोल्ड Photos से इंटरनेट सेंसेशन बनी अलाना पांडे, तस्वीरों में देखें अदाएं

https://www.instagram.com/p/BtbTwSWBzST/?utm_source=ig_web_button_share_sheet