रायपुर. नया साल आने वाला है. आपका नया साल पूरा अच्छा जाए और आपको घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले, इसका ध्यान आपको इस नए साल 2020 में रखना चाहिए. इस नए साल की शुरूआत यदि आप महापुण्य की प्राप्ती के साथ करें तो आपके जन्मों जन्म के पाप धुल जाएंगे और आपका पूरा साल भी अच्छा जाएगा.
साल 2020 लगते ही ग्रहण, जाने नए साल में कितने बार लगेगा ग्रहण…
हिन्दू धर्म में स्त्रियों को देवी का दर्जा दिया गया है. हर घर में स्त्री का सम्मान किया जाता है. कई घरों में स्त्री के पैर भी पड़े जाते हैं. कुछ घरों में भाई अपनी बहन के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लेते हैं. इसी तरह और भी बड़े बुजुर्ग दादी, मां, भाभी, चाची, मामी जैसे स्त्री के हर रूप को सम्मान दिया गया है और उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
हम सभी जानते हैं स्त्री के बगैर पुरुष का अस्तित्व संभव नही है और एक स्त्री ही पुरुष की हर खुशी में व दुख में साथ निभाती है. इसी के साथ स्त्री सारे दर्द को बहुत ही आराम से सह लेती है और आह भी नहीं करती है. वह कठिन से कठिन परिस्थति से डरती नहीं है और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार भी देती है. इसी के साथ वंश को आगे बढाने वाली भी स्त्री ही होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि महिलाओं के पैरों में बहुत बड़ा राज छुपा होता है और उससे पुण्य मिलता है.
कहा जाता है महिला के पैर छूने से सारे जन्मों का पुण्य मिल जाता है और महिला के पैर छूने पर व्यक्ति को बड़ी से बड़ी कामयाबी आसानी से मिल जाती है. कहते हैं स्त्रियों के पैर छुने से आशीर्वाद मिलता है जिससे जीवन की निराशा का अंत होता है जीवन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा हो जाती है.
माना जाता है कि जब हम किसी आदरणीय व्यक्ति के चरण छूते हैं, तो आशीर्वाद के तौर पर उनका हाथ हमारे सिर के उपरी भाग को और हमारा हाथ उनके चरण को स्पर्श करता है जो हमें सकारात्मक ऊर्जा पैदा कराता है साथ ही इससे हमारा मानसिक विकास भी होता है.
इसलिए आप भी इस नए साल की शुरूआत घर के महिलाओं के चरण स्पर्श के साथ करें.