नए साल के आने में बस कुछ ही घंटे बचे हुए है. ऐसे में यदि आप आने वाले साल में माला-माल होना चाहते है तो आपको कुछ ऐसे वास्तु और ज्योतिष टिप्स अपनाने होंगे, जिससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनीं रहे.

 तो आइये जानते हैं वह ज्योतिष और वास्तु टिप्स जो आपको माला-माल कर सकते है.

साफ- सफाई का रखें ध्यान

वास्तु के अनुसार घर में गंदगी होने से आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है. ऐसे में नए साल में घर की सफाई की ओर विशेष ध्यान दें. घर के साफ-सुंदर होने से उस पर और परिवार के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

पर्स में रखें लक्ष्मी जी की फोटो

ज्योतिष के मुताबिक आपको अपने पर्स में लक्ष्मी जी की बैठी हुई मुद्रा की तस्वीर पर्स में रखनी चाहिए. ऐसा करने से आपके पर्स में पैसे की कभी भी किल्लत नहीं होगी.

दक्षिण दिशा पर दें ज्यादा ध्यान

अगर आपने घर की दक्षिण दिशा में भारी चीजें रखीं है तो उसे तुरंत हटवा दें. ऐसा करने से नए साल में आपके घर का वातावरण शांत और खुशनुमा बना रहेगा. इस दिशा में आप सूर्य-चंद्र तथा गोल्डन या सिल्वर कलर की कोई पेंटिग या फोटो लगा सकते है.

पीपल का पत्ता

पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के बाद आप शुभ मुहूर्त देखकर उसे अपने पर्स में रखें. ऐसा करने से आपको कभी भी कंगाली की सामना नहीं करना होगा.

दान करें

भगवान श्रीगणेश के मंदिर जाकर जरुमंद को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करने से भाग्य का उदय होता है और पुराने पापों का असर खत्म होता है.

पर्स में रखें छोटा चाकू

ज्योतिष के मुताबिक आपको अपने पर्स में हमेशा एक छोटा-सा चाकू रखना चाहिए.

टूटी-खराब चीजें न रखे घर में

टूटे पड़े सामान को नए साल से पहले घर से बाहर निकालना या ठीक करवाना बेहतर होगा.

दीवारों-खिड़कियों पर दें ध्यान

घर की टूटी दीवारें-खिड़कियां को नए साल से पहले ठीक करवा लें. दीवारों पर नया रंग करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.