Hapur News. हापुड़ में 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसे चार साल के मासूम को सकुशल बाहार लिया गया है. 4 घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाकर मासूम को बाहर निकाला गया. NDRF ने कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को बचा लिया है. बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
थाना हापुड देहात के मोहल्ला फूल गढ़ी में मंगलवार दोपहर चार साल का बच्चा खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया था. एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया था. डीएम, एसडीएम सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन करा रहे थे. बच्चे को बचाने के लिए बोरवले में ऑक्सिजन छोड़ी गई थी.
इसे भी पढ़ें – खेलते समय बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, पाइप से दी जा रही ऑक्सीजन, NDRF ने शुरू किया ऑपरेशन
घटना के बारे में डीएम मेधा रूपम ने बताया कि हापुड़ थाना क्षेत्र के कोटला सादात मोहल्ले में मोहसिन नाम के शख्स का चार साल का बेटा माविया दोपहर करीब 12 बजे खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया था. इसका पता लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया था. डीएम ने बताया था कि बोरवेल में बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही थी. इसके बाद जल्द ही उसे सुरक्षित निकाल लिया गया. आखिरकार एनडीआरएफ अपने मिशन में कामयाब हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक