हापुड़ के होटल सफारी (OYO) में हुए कांड में नया मोड़ आया है. एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर वाली कहानी के बीच नग्न अवस्था में भागे प्रेमी पर महिला ने FIR करा दी है. विवाहिता ने अपने प्रेमी दानिश निवासी गढ़मुक्तेश्वर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाते हुए FIR कराई है. महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है. पति को शक था की वह किसी और के चक्कर में है. इसी शक को उसने होटल रूम में यकीन में बदलते देखा.

बता दें कि पति को पत्नी के रंगरेलियां की भनक लग गई थी. पति अपने रिश्तेदारों के साथ OYO होटल में पहुंचा और जिस रूम में उसकी बीवी अपने आशिक के साथ ठहरी थी, उसका दरवाजा खटखटाया. महिला और उसके आशिक को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका पति बाहर खड़ा है. जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला महिला और उसका प्रेमी न्यूड अवस्था में दिखा. पति को देखते ही महिला बाथरूम में भागी.

इसे भी पढ़ें : अरे लंगोट तो पहन लेते..! OYO में आशिक के साथ मौज कर रही थी बीवी, आ धमका पति तो बॉयफ्रेंड ने बिना कपड़े के लगा दी दौड़

वहीं महिला का प्रेमी न्यूड अवस्था में अपनी नीले रंग की अंडरवियर लेकर होटल के तीसरे मंजिल से छलांग लगाकर हाइवे पर भागता दिखा. उसके बाद महिला के पति ने मामले की जानकारी देकर पुलिस बुलाई. इस दौरान महिला ने सारा आरोप अपने आशिक पर मढ़ते हुए कहा कि उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया है. वहीं महिला के आशिक का न्यूड भगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.