Harcharan Singh Bhullar Bribery Case: चंडीगढ़. रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुसीबतें अब और बढ़ती जा रही हैं. उनकी बेनामी संपत्तियों को लेकर चंडीगढ़ स्थित सीबीआई मुख्यालय ने जांच तेज कर दी है. एजेंसी के अधिकारी भुल्लर के घर और विभिन्न तहसील कार्यालयों से बरामद दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन संपत्तियों का वास्तविक स्वामित्व किन व्यक्तियों या अधिकारियों के पास है. जांच के दौरान उनकी सभी संपत्तियों और फार्महाउस की तलाशी ली जा रही है. इसी दौरान यह भी पता चला है कि उनके फार्महाउस से कई कैमरे हटाए गए हैं.

Also Read This: सरकारी जमीन पर 400 घर का अवैध कब्जा, जल्द हो सकती है कार्रवाई

Harcharan Singh Bhullar Bribery Case

Harcharan Singh Bhullar Bribery Case

जानकारी के अनुसार, सीबीआई को मिले दस्तावेजों में जिन संपत्तियों का उल्लेख है, वे सीधे तौर पर भुल्लर के नाम पर नहीं हैं. इनमें कई सरकारी कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों के नाम शामिल हैं. एजेंसी जल्द ही इन सभी को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. फिलहाल विभाग ने इन संपत्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. सीबीआई ने 23 अक्टूबर को भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित आवास पर करीब नौ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने घर के हर कोने की जांच की. यहां तक कि बल्ब, गमलों और एयर कंडीशनरों का भी ब्योरा दर्ज किया गया.

लेनदेन पर बढ़ा शक, कई लोग जांच के घेरे में (Harcharan Singh Bhullar Bribery Case)

सीबीआई ने भुल्लर के आयकर रिटर्न (आईटीआर) की जांच के दौरान पाया कि कई लेनदेन उनके घोषित आय स्रोतों से मेल नहीं खाते. एजेंसी को संदेह है कि इन संपत्तियों में कुछ राजनेताओं और अधिकारियों की भी आर्थिक हिस्सेदारी हो सकती है. इसी कारण अब जांच का दायरा केवल भुल्लर तक सीमित नहीं रहेगा.

Also Read This: गायक Hansraj Raghuwanshi को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे गए 15 लाख, आरोपी ने खुद को बताया बिश्नोई गैंग का सदस्य