चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने भुल्लर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, मंडी गोबिंदगढ़ के व्यापारी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों में सीबीआई ने रिमांड की मांग नहीं की।
कोर्ट ने भुल्लर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उन्हें 14 नवंबर को दोबारा सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में बिचौलिया कृष्णू पहले ही सीबीआई की रिमांड पर है। एजेंसी कृष्णू से पूछताछ कर रही है और उसके बाद पूर्व डीआईजी भुल्लर से भी पूछताछ की जाएगी। सीबीआई कृष्णू और भुल्लर के बीच संपर्कों के अलावा उनके अन्य व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों से संबंधों के सबूत जुटाने में लगी है।

कहा पुस्तैनी संपत्ति है
भुल्लर के वकील एच.एस. धनोआ ने कहा कि उनके मुवक्किल की सारी संपत्ति पुश्तैनी है और यह उनकी नौकरी में आने से पहले की है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने रिमांड की मांग नहीं की, बल्कि न्यायिक हिरासत की अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।
- सुरक्षा के नाम पर एन्जॉयमेंट! ड्यूटी छोड़ मैच का लुत्फ उठाते रहे 3 DCP, पुलिसकर्मी संभालते रहे व्यवस्था, हंसी-ठिठोली करते दिखे अफसर
- ‘मुंबई की जनता ने एकनाथ शिंदे को आईना दिखाया…’, शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का डिप्टी CM पर हमला
- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- वैवाहिक विवादों के बीच बच्चों को पिता से दूर नहीं रखा जा सकता… जानिए पूरा मामला
- 5 साल के मासूम की हत्या की आरोपी मां को उम्रकैदः 2 मंजिला छत से फेंक दिया था नीचे, मां का प्रेमी दोषमुक्त
- India vs New Zealand Live: ‘मुख्यमंत्री जी, मुझे भारत-न्यूजीलैंड का मैच..,’ दिव्यांग की अपील पर पसीजा सीएम डॉ. मोहन का दिल, पल में पूरी की मुराद


