इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। हरदा पटाखा फेक्ट्री विस्फोट हादसे में घायल हुए छह मरीजों का उपचार नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इन छह घायल मरीजों में 8 वर्ष के बालक की स्थित गभीर बनी हुई है। बालक का इलाज अभी जारी है।
हरदा ब्लास्ट हादसे में छह घायल मरीजों में 8 वर्ष के बालक पीयूष की स्थित गभीर बनी हुई है। सभी घायल मरीजों का उपचार आईसीयू में भर्ती कर किया जा रहा है। घायलों ने बताया कि जैसे ही पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट हुआ। उसी दौरान सड़क और आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। विस्फोट इतना भीषण था कि लोगों को संभलने का मौका भी नही मिला। जिसके कारण सड़क पर चलने वाले और आसपास के लोग बिल्डिंग से निकलने वाले पत्थर और अन्य सामानों से घायल हो गए।
बतादें कि, कल मंगलवार 6 फरवरी सुबह 11:00 बजे हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। ब्लास्ट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक