हरदा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद लगातार पटाखा फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के हलालपुर स्थित पटाखा बाजार में अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर जांच की. वहीं इंदौर में 6 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई है.

भोपाल के पटाखा बाजार पहुंची टीम

सुधीर दंडोतिया, भोपाल. हरदा फटाका फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद भोपाल में प्रशासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में आज बुधवार को हलालपुर पटाखा बाजार में एसडीएम आदित्य जैन और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. टीम ने पटाखा बाजार में दुकान और गोदाम की जांच की.

MP में सड़क हादसा: स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बच्चे हुए घायल, इधर दो बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत

बताया गया कि गोदाम में क्षमता से अधिक माल रखा गया था. साथ ही यह भी पाया गया कि दुकान के लाइसेंस किसी और के नाम पर है और दुकान कोई और संचालित कर रहा है. भोपाल हलालपुर फटाका बाजार में अधिकारियों ने फायर इक्विपमेंट भी चेक कर रहे हैं. भोपाल हलालपुर पटाखा बाजार भी रहवासी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है. भोपाल जिला प्रशासन की टीम पटाखा बाजार की जांच कर रही है.

इसी के साथ मिसरोद थाना क्षेत्र में कोलार एडीएम तहसीलदार ने पुलिस के साथ संयुक्त करवाई की. नियमों के विरुद्ध संचालित फटाका गोदाम को सील कर दिया गया है. महावीर फायर वर्क्स के नाम से अवैध रूप से फटाका गोदाम को संचालित किया जा रहा था. कोलार एसडीएम तहसीलदार और मिसरोद एसीपी की मौजूदगी में महावीर फायर वर्क्स को सील किया गया. मिसरोद थाना क्षेत्र में संचालित गैस गोदानों पर टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया. नियमों का उल्लंघन करके विस्फोटक का व्यापार करने वाले लोगों पर शासन प्रशासन ने कार्रवाई की है.

संदिग्ध परिस्थिति में तेंदुए की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

इंदौर में 6 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई

हेमंत शर्मा, इंदौर। हरदा में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को अपने-अपने जिले में संचालित होने वाली पटाखा फैक्ट्री की जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही नियम विरुद्ध संचालित होने पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर 6 फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है. शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले पटाखा दुकानों के अंदर नियम अनुसार व्यवस्थाएं हैं या नहीं इनकी जानकारी जुटाने के लिए टीम का गठन किया गया है.

बीच सड़क पर दिनदहाड़े युवती को मारी गोली: गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, वारदात से फैली सनसनी

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के राऊ और राजेन्द्र नगर में संचालित हो रही फैक्ट्री पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही आगामी आदेश तक इन फैक्ट्री को संचालित करने पर रोक लगाई गई है. कलेक्टर का कहना है कि जांच के लिए टीम का गठन किया गया गया है. शहरी क्षेत्र और हाई टेंशन लाइन के नीचे संचालित होने वाली फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया गया है. जो फैक्ट्री नियम विरुद्ध चल रही थी उन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H